भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं: सौरभ गंगवार आईएएस 

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-16 13:24 IST
भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं: सौरभ गंगवार आईएएस 

इस खबर को सुनने और देखने के लिए यहां क्लिक करें:

मेरठ। नगर निगम के नगर आयुक्त रहे डॉक्टर अमित पाल शर्मा का स्थानांतरण प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर हो गया है। उनकी जगह सोनभद्र के जिलाधिकारी और 2018 बैच के आईएएस अधिकारी और आईआईटी दिल्ली से शिक्षा प्राप्त करने वाले सौरभ गंगवार को मेरठ नगर निगम में नगरायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। नए नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं होगी। उनकी पहली प्राथमिकता नगरीय सुविधाओं पर फ़ोकस करना है। इसमें साफ-सफाई, कूड़ा उठान, स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर पब्लिक सर्विस टेबल पर भी आम जनता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। आगामी त्यौहारों को लेकर नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा।

एशियन एक्सप्रेस लाइव डॉट कॉम से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि शहर के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलनी ही चाहिए। हमारा प्रयास रहेगा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अच्छा और बेहतरीन काम करेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार के सभी प्रोजेक्ट्स जिसमें प्रमुख रूप से नमो भारत का रैपिड रेल परियोजना है उसके क्रियान्वयन में पूरा सहयोग किया जाएगा। 

ग़ौरतलब हैं कि सौरभ गंगवार मेरठ नगर निगम में नगर आयुक्त बनने से पहले जिला बहराइच में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इसके बाद जिला शाहजहांपुर और आगरा में एसडीएम के पद रहे। वर्तमान में सौरभ गंगवार जिला सोनभद्र के जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रहे हैं।

SEARCH

RELATED TOPICS