अब अवैध कॉलोनियों के नहीं होंगे बैनामे, एआईजी स्टाम्प को लिखा गया पत्र

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:25 IST
अब अवैध कॉलोनियों के नहीं होंगे बैनामे, एआईजी स्टाम्प को लिखा गया पत्र
मेरठ। अब अवैध कॉलोनी में मकान खरीदने वाले के लिए मुश्किलें शुरू होने वाली है। बिना मानचित्र पास कॉलोनी में बने फ्लैट, मकान, डुप्लेक्स, विला आदि के बैनामे अब नहीं होंगे, इस बाबत एआईजी स्टाम्प को पत्र लिखा गया है। दरअसल अवैध कॉलोनियों के पनपने के पीछे बड़ी वजह रजिस्ट्री और पीवीवीएनएल की जुगलबंदी सामने आ रही है। बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए काटी जा रही अवैध कॉलोनियों का स्टाम्प विभाग रजिस्ट्री कर देता है, जबकि पीवीवीएनएल बिजली के खंभे लगाकर सप्लाई शुरू कर देता है। बिना मानचित्र पास कराने से विकास प्राधिकरण को करोडो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। 
 
अवैध कॉलोनी में घर खरीदने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए बिजली होने पर पानी की लाइन भी निगम की पानी की लाइन से जोड़कर बिल्डर डाल देते हैं। इसकी वजह से लोग प्लॉट ले लेते हैं। ऐसे में अवैध कॉलोनी भी वैध की तरह हो जाती है। मामले में उपाध्यक्ष ने एआईजी स्टाम्प और पीवीवीनएल के एमडी को पत्र लिखकर बैनामा रोकने और बिजली की सप्लाई अवैध कॉलोनी में न करने को पत्र लिखा है। 
 
एशियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने कहा: "ध्वस्तीकरण के बाद एआईजी स्टाम्प और पीवीवीएनएल के एमडी को पत्र लिखा है। दोनों ही विभागों से बैनामा करने व बिजली कनेक्शन देने से पहले एमडीए से पुष्टि करने को कहा गया है। शासन को भी मामले से अवगत कराया गया है।"

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS