पेट्रोल में मिलावट और घटतौली की शिकायत पर शक्ति पेट्रोल पंप पर जांच करते अधिकारी

  • [By: Meerut Desk || 2022-10-16 16:45 IST
पेट्रोल में मिलावट और घटतौली की शिकायत पर शक्ति पेट्रोल पंप पर जांच करते अधिकारी

मेरठ। पेट्रोल पंपों पर मिलावट, घटतौली और कर्मचारियों की अभद्रता आम बात हो गई है। दिल्ली चुंगी स्थित शक्ति सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पंप) से कई साल से पेट्रोल लेने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार का नया स्कूटर का कुछ ही महीने में इंजिन खुल गया तो पता चला की पेट्रोल की गुणवत्ता ख़राब होने के चलते स्कूटर का इंजिन जाम हो गया। इस बाबत पीड़ित ने कई बार पेट्रोल पंप के मालिक विनय खन्ना को फोन किया तो विनय खन्ना ने कभी भी फोन नहीं उठाया। तो पेट्रोल भरने वाले सलेसमैनों से शिकायत की तो उन्होंने भी हमेशा अनसुना कर दिया। परेशान होकर पीड़ित ने जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया तो विभाग तुरंत हरकत में आया और क्षेत्रीय निरीक्षक पशुपति देव और निरीक्षक रविंद्र कुमार अपनी टीम लेकर तुरंत शक्ति सर्विस स्टेशन निकट दिल्ली चुंगी पहुंचे।  विभाग की टीम के अचानक पेट्रोल पंप पर पहुँचते ही वहां हड़कंप मच गया। पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सेल्समेन को तुरंत वहां से भगा दिया। 

क्षेत्रीय निरीक्षक पशुपति देव और निरीक्षक रविंद्र कुमार और जिला माप-बाट विभाग के अधिकारियों ने अपनी  टीम के साथ घटतौली की शिकायत पर मशीनों की जाँच की तथा पेट्रोल में मिलावट की शिकायतों पर पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच की। पीड़ित ने जाँच अधिकारियों से शक्ति सर्विस स्टेशन के लाइसेंस प्राप्त करने में लगे तमाम कागज़ातों की जांच करने को कहा। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS