वसूली की शिकायत पर एसएसपी ने किया एक साथ 500 सिपाहियों का ट्रांसफर

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:45 IST
वसूली की शिकायत पर एसएसपी ने किया एक साथ 500 सिपाहियों का ट्रांसफर
मेरठ। पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने यूपी 112 के 500 पुलिसकर्मियों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया है। ये पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। इनका कोकस तोड़ने के लिए ऐसा किया गया। कई मामलों में गोपनीय जांच जारी है। भ्रष्टाचार-लापरवाही और वसूली की शिकायतों के चलते पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने यूपी 112 पर डंडा चलाया है। पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने 500 पुलिसकर्मियों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया है। लंबे समय से एक ही इलाके में जमा पुलिसकर्मियों का कोकस तोड़ने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की जगह बदल दी गई है। साथ ही कई मामलों में गोपनीय जांच भी कराई जा रही है।
 
 
पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों की शिकायत के लिए पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया था। इस व्हाट्सएप नंबर पर पुलिस कप्तान के पास पिछले कुछ समय से यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायतें पहुंच रही थी। कई शिकायतों में आरोप लगाया गया कि यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध गतिविधियों को अंजाम दिलाते हैं। भ्रष्टाचार की शिकायतें भी की जा रही थी। पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने मामले में जांच कराई तो खुलासा हुआ कि कई पुलिसकर्मी 5-6 साल से एक ही रूट पर जमे हुए हैं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने एक साथ 500 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। यूपी 112 में तैनात दरोगा, सिपाही, हेड कांस्टेबल और होमगार्ड को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा गया है तथा इसके साथ ही इन सिपाहियों की गोपनीय जांच भी शुरू करा दी गई है। कई और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। 
 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS