अधिशासी अभियंता जागेश कुमार के भ्रष्टाचार की जाँच को लखनऊ से आया आदेश, हो सकती है कड़ी कार्यवाई

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:55 IST
अधिशासी अभियंता जागेश कुमार के भ्रष्टाचार की जाँच को लखनऊ से आया आदेश, हो सकती है कड़ी कार्यवाई

मेरठ। अधिशासी अभियंता कार्यालय पंचम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी अभिमन्यु सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय एवं प्रबंध निदेशक पशिचमी विद्युत् वितरण निगम को शिकायत भेजी थी। उक्त भ्रष्टाचार के मामले को एशियन एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।  हमारे संवाददाता ने उक्त प्रकरण में कई बार एमडी कार्यालय में सम्पर्क किया। कार्यालय ने जानकारी दी कि 3 किलों बिजली कनेक्शन पर पूरी कालोनी चलाने के मामले की जाँच के लिए लखनऊ से आदेश आ गया है। जाँच में अगर जागेश कुमार के भ्रष्टाचार का मामला सही पाया गया तो अधिशासी अभियंता पर कड़ी कार्यवाई होगी। भ्रष्टाचार के इस प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित करने वाले हमारे सीनियर चीएफ़ एग्जीक्यूटिव के मोबाइल नंबर को आरोपी अधिशासी अभियंता जागेश कुमार ने ब्लॉक कर दिया है।  

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS