मेरठ में फैज-ए-आम कॉलेज में फर्जी तरीके से की गई 9 शिक्षकों की नियुक्तियों को निरस्त करने का आदेश

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:27 IST
मेरठ में फैज-ए-आम कॉलेज में फर्जी तरीके से की गई 9 शिक्षकों की नियुक्तियों को निरस्त करने का आदेश
मेरठ। फैज-ए-आम में फर्जी तरीके से की गई 9 शिक्षकों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी द्वारा की गई। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने फैज-ए-आम में नौ शिक्षकों की नियुक्तियों को गलत मानते हुए निरस्त कर दिया है। 14 जनवरी 2018 को 10 सहायक अध्यापकों के लिए फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में साक्षात्कार किए गए। लेकिन आचार संहिता के चलते नियुक्तियां टल गईं। कुछ दिन बाद शासन ने अल्पसंख्यक संस्थानों में परीक्षा द्वारा भर्ती के निर्देश जारी कर दिए। भर्ती की जिम्मेदारी टाटा कंसल्टेंसी को दी गई। वहीं शासन के इस निर्देश के बाद फैज-ए-आम में नियुक्ति नहीं हो पाई। इस मामले में साक्षात्कार में शामिल लोगों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले में शिक्षकों की सुनवाई कर निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। इसी बात का लाभ उठाते हुए दो साल से कालातीत हुई प्रबंध समिति ने 11 शिक्षकों को फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र थमा दिया और शिक्षकों को कॉलेज में तैनाती भी कर दी, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक व विभाग को खबर तक नहीं थी।
 
दूसरी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित जांच के दौरान कागजात भी चेक किए, जिसमें नियुक्तियों को फर्जी मानते हुए निरस्त करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने माना कि फैज-ए-आम कॉलेज में कूटरचित ढंग से और फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति दर्शाई गई जो पूर्ण रूप से दोषपूर्ण प्रक्रिया है। यह नियम विरुद्ध, अवैध, अवैधानिक और गलत तथ्यों के आधार पर हुई है। जाँच के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर 9 शिक्षकों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS