39 लाख की धोखाधड़ी के मामले में मेरठ निवासी पीएनबी बैंक मैनेजर अनिरुद्ध को भेजा जेल

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:27 IST
39 लाख की धोखाधड़ी के मामले में मेरठ निवासी पीएनबी बैंक मैनेजर अनिरुद्ध को भेजा जेल
मेरठ/मुजफ्फरनगर। पुलिस ने 39 लाख रुपये का फर्जी चेक पास करने के आरोप में खतौली स्थित जीटी रोड घंटाघर के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मैनेजर अनिरुद्ध को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। मेरठ निवासी आरोपी बैंक मैनेजर का इसी माह खतौली से बागपत स्थानांतरण हो गया था। इस मामले के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। 
 
दरअसल कई माह पहले मेरठ के गंगानगर निवासी अशोक दीवान ने खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके खाते से फर्जी चेक लगाकर अज्ञात लोगों ने जीटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 39 लाख 42 हजार रुपये की नगदी निकाल ली। पुलिस की जांच पड़ताल में दो युवकों की शिनाख्त हुई थी, जिनके नाम शाहआलम और उरूज उर्फ हकीम निवासी नई आबादी थे। पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर को भी आरोपी बनाया था। खतौली जीटी स्थित पीएनबी बैंक मैनेजर अनिरुद्ध निवासी पल्लवपुरम मेरठ का इसी महीने जनपद बागपत स्थानांतरण हो गया था। बैंक मैनेजर को पुलिस ने मंगलवार को जानसठ तिराहे से हिरासत में लिया। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS