क्राइम ब्रांच में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने ठगे 30 लाख रूपये, दो माह पहले मर गया 

  • [By: Meerut Desk || 2024-08-17 13:19 IST
क्राइम ब्रांच में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने ठगे 30 लाख रूपये, दो माह पहले मर गया 

मेरठ। पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर पुलिसकर्मी रामकिशन ने फल-सब्जी के आढ़ती सुभाष कुमार की पत्नी सुनीता से 30 लाख रुपये ठग लिए। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया, लेकिन ज्वाइनिंग कराने को लेकर 4 साल तक टालता रहा। दो माह पहले पुलिसकर्मी रामकिशन की मौत हो गई, अब सुनीता ने रामकिशन की बेटी रूबी के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है, क्योंकि रकम पुलिसकर्मी रामकिशन रूबी को ही दी गई थी। तहरीर  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

यह है पूरा मामला: सुनीता के अनुसार, वर्ष 2020 में पड़ोस में रहने वाली आरती ने पुलिसकर्मी रामकिशन से उनकी मुलाकात कराई थी तभी उसने उनके बेटे आकाश और बेटी आंचल को पुलिस की क्राइम ब्रांच में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। भर्ती कराने के लिए 30 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। उस समय रामकिशन की तैनाती आरआई कार्यालय में थी। सुनीता का कहना है कि एक दिन रामकिशन ने आकाश व आंचल को पुलिस लाइन के गेट नंबर पांच से अंदर बुलाया। वहां मैदान में दोनों से दौड़ लगवाई। उन्हें बताया गया कि सीसीटीवी के जरिए उनकी दौड़ लखनऊ में बैठे अधिकारी देख रहे हैं। बाद में दोनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इसी बीच उसने 30 लाख रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद पुलिसकर्मी रामकिशन नियुक्ति कराने के लिए चार साल टालता रहा। कभी अधिकारियों के अवकाश पर जाने तो कभी स्थानांतरण का बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। यानी 30 लाख रुपए अपने कब्जे में कर पुलिसकर्मी रामकिशन 4 साल तक नौकरी दिलाने का झूठ नई-नई कहानी सुनाकर बोलता रहा। 

दो माह पहले हो गई पुलिसकर्मी की मौत: उन्होंने पुलिसकर्मी रामकिशन से रकम वापस मांगी तो उसने यह कहकर इनकार कर दिया कि सारे रुपये ऊपर अधिकारियों को सौंप दिए हैं। अब दो माह पहले पुलिसकर्मी रामकिशन की मौत हो गई। सुनीता का कहना है कि 30 लाख रूपये की रकम पुलिसकर्मी रामकिशन की बेटी रूबी को ही दी गई थी। उन्होंने रूबी के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने जब पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी से इस ठगी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में विवेचना की जा रही है।

SEARCH

RELATED TOPICS