PWD: किशनपुरा नाला पर 15 दिन पूर्व बनी सीसी सड़क पर बने गड्ढे और रोड़ी बाहर

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-05 17:35 IST
PWD: किशनपुरा नाला पर 15 दिन पूर्व बनी सीसी सड़क पर बने गड्ढे और रोड़ी बाहर

मेरठ। दो साल से अधिक हो गए लेकिन निर्माण ठेकेदार क्षेत्रीय अवर अभियंता और सहायक अभियंता की मिलीभगत से कछुवे की गति के कार्य कर रहा है। अवर और सहायक अभियंता शायद ही कभी जीरो ग्राउंड पर जाकर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जाँच करते हो। किशनपुरा नाला पर 15 दिन पूर्व बनी सीसी सड़क में मानक से कम सूत का सरिया डाला गया है और सीमेंट की मात्रा भी कम और घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके चलते 15 दिन में ही सीसी सड़क में गड्ढे पड़ गए है और रोड़ी सड़क पर बिखर गई है। जिसके चलते स्कूटर-बाइक रोड़ी पर फिसल कर गिर रहे है। लोग चोटिल हो रहे है। दो दिन काम करके ठेकेदार काम बंद कर देता है। क्योंकि ठेकेदार के पास कई विभागों के और निर्माण ठेके है। मजदूरों को दूसरे निर्माण स्थल पर भेज देता है। निर्माण कार्य बहुत ही घटिया और धीमी गति से हो रहा है। 

ग़ौरतलब है कि 2 साल पहले छतरी वाले पीर से जिला अस्पताल होते हुए, और घंटाघर से कोटला बाजार के पीछे नाले से किशनपुरा नाले तक नाले को ढकने और उस पर डिवाइडर लगाकर सीसी रोड का निर्माण करना था। दो साल से अधिक हो चुका है अभी भी धीमी गति से कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों के कई बार आवाज उठाई और लिक निर्माण विभाग जा पहुंचे लेकिन परिणाम वहीँ ढाक के तीन पात। यानी कुछ नहीं। 

निर्माण सामग्री की भी जांच जरुरी: लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड मेरठ के साइट अभियंताओं की मिलीभगत से ठेकेदार निर्माण सामग्री भी घटिया स्तर की प्रयोग कर रहा है। नाला पाटने के लिए डाले जा रहे लिंटर में भी लोहे के सरिये की मोटाई भी कम है। और सीमेंट की मात्रा भी कम है। जिसके चलते किशनपुरा नाला पर 15 दिन पहले बनी सीसी सड़क में गड्ढे पड़ गए है और रोड़ी सड़क पर बिखर गई है। निर्माण ठेकेदार लगातार घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सम्बंधित अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता मोटे कमीशन के चलते भौतिक रूप से सड़क की जाँच नहीं करते है। ऑफिस में बैठे-बैठे निर्माण कार्य बिना गुणवत्ता जांचे लगातार अवर अभियंता की संतुति पर सहायक अभियंता ठेकेदार को भुगतान करा रहे है। 

इस बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल पर इन नाकारा साइट अभियंताओं और निर्माण ठेकेदार की शिकायत की गई हैं कि घटिया निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए। 

इस बाबत एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता अंकित कुमार (मुख्यालय) जिनके कार्यक्षेत्र में यह निर्माण कार्य किया जा रहा है, से इस निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री के बाबत जानकारी लेने को फोन किया लेकिन अपने अहंकार के चलते सहायक अभियंता ने फोन नहीं उठाया। यह एक रिकॉर्ड है कि उक्त अभियंता ने कभी भी मीडिया का फोन नहीं उठाया और न ही मैसेज का जवाब दिया। उसके कार्यालय में जाकर बात करने पर वह बहाना बनाकर निकल लेता है। 

SEARCH

RELATED TOPICS