PWD का भ्रष्टचारी अधिशासी अभियंता और अकाउंटेंट रंगेहाथ 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-19 18:24 IST
PWD का भ्रष्टचारी अधिशासी अभियंता और अकाउंटेंट रंगेहाथ 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिले के PWD निर्माण खंड-1 का अधिशासी अभियंता नीरज सिंह और अकाउंटेंट अजय को मेरठ से आई विजीलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से रिश्वत में एक लाख रुपये लेते समय सोमवार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही हैं। विजिलेंस टीम ने भोपा पुल के नीचे स्थित लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1 के कार्यालय से दोनों रिश्वतखोरों को गिरफ़्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार प्रियवत तोमर बडौत निवासी एक ठेकेदार अपनी कन्स्ट्रक्शन कंपनी एसएस एसोसिएट्स  के अन्तर्गत विभाग में निर्माण कार्यों का ठेका लेकर काम करते हैं। उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी कि रिश्वत नहीं देने पर सम्बंधित कार्य का वर्क आर्डर जारी नहीं  किया जायेगा। परेशान होकर ठेकेदार ने रिश्वतख़ोर अधिकारियों की शिकायत ने क्राइम ब्रांच की विजीलेंस टीम से की थी। विजीलेंस टीम ने अपनी योजना के अनुसार जाल बिछाते हुए अधिशासी अभियंता नीरज सिंह और अकाउंटेंट अजय को रंगेहाथ एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। विजीलेंस टीम ने रिश्वत के एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

ग़ौरतलब है कि विजिलेंस टीम की एसपी इंदू सिद्धार्थ व डिप्टी एसपी दीपक कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार और लिपिक अजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विजिलेंस टीम दोनों को हिरासत में लेकर नई मंडी कोतवाली ले गई है। ख़बर लिखे जाने तक कोतवाली में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

TAGS

# #PWD

SEARCH

RELATED TOPICS