मेरठ में अरुण गोविल के लिए वोट मांगेंगे रामायण सीरियल के कलाकार 

  • [By: Meerut Desk || 2024-04-04 15:45 IST
मेरठ में अरुण गोविल के लिए वोट मांगेंगे रामायण सीरियल के कलाकार 

मेरठ। रामायण के लक्ष्मण-सीता मांगेंगे राम के लिए वोट: टीवी सीरियल रामायण में 'राम' का किरदार निभाने बने अरुण गोविल के चुनाव प्रचार में 'लक्ष्मण' और 'सीता' वोट मांगेंगे। दरअसल राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी में मजबूत बॉन्डिंग है। कई टेलीविज़न शोज पर तीनों साथ जाते है। अरुण गोविल मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। संभावना है कि 20 से 25 अप्रैल के बीच टीवी सीरियल रामायण की टीम मेरठ आएगी और अरुण गोविल के साथ जनता के बीच वोट की अपील करेंगे। 

ग़ौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सीता बनीं दीपिका चिखलियांऔर लक्ष्मण बने सुनील लहरी सभी एक साथ नज़र आये थे। अब ये तीनों अरुण गोविल के चुनाव प्रचार के लिए मेरठ आ सकते है। इसके लिए भाजपा नेताओं की ओर से तैयारी की जा रही है।

ग़ौरतलब है कि टेलीविज़न सीरियल रामायण की 'सीता' यानी दीपिका चिखलिया 1991 में भाजपा के टिकट पर बड़ौदा से सांसद बन चुकी हैं। अब 2024 में  अरुण गोविल को मेरठ से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS