मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से रामायण के राम अरूण गोविल की पक्की दावेदारी

  • [By: Meerut Desk || 2024-03-04 13:15 IST

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की एक लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में कई चौकाने वाले नाम हैं। और कई दिग्गज नेताओ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लेकिन मेरठ-हापुड़ सीट पर भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले है। तीन बार सांसद रह चुके राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटना तय हैं। और यदि राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटता है तो यहां पर वैश्य को ही टिकट मिलने की उम्मीद है। यहाँ से कई दिग्गज़ सांसद बनने की लाइन में खड़े है। वैश्य बिरादरी से कैंट विधायक अमित अग्रवाल, संजीव गोयल सिक्का, विनीत अग्रवाल शारदा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन और हापुड़ से विकास अग्रवाल दावेदारी में हैं। ग़ौरतलब है कि यदि भाजपा गाजियाबाद में वैश्य बिरादरी का उम्मीदवार उतारती है तो मेरठ में समीकरण बदल सकते हैं। मेरठ के ही रहने वाले रामानंद सागर के रामायण सीरियल से श्रीराम की भूमिका से प्रसिद्धि पाने वाले अरुण गोविल का नाम भी मेरठ-हापुड़ सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। 


लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यह भाजपा का मैनेजमेंट सिस्टम है जो अक्सर चौकाता है। यह भी हो सकता है कि धुरंधर देखते रह जाये और मेरठ-हापुड़ सीट से कोई नया और बड़ा चेहरा चुनावी मैदान में उतार दिया जाये। 

TAGS

# #BJP

SEARCH

RELATED TOPICS