मेरठ विकास प्राधिकरण का नाजिर रविंद्र चौहान भ्रष्टाचार में लिप्त, शासन ने दिया कार्यवाई का आदेश

  • [By: Meerut Desk || 2022-11-04 01:03 IST
मेरठ विकास प्राधिकरण का नाजिर रविंद्र चौहान भ्रष्टाचार में लिप्त, शासन ने दिया कार्यवाई का आदेश

मेरठ। विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार ख़त्म होता नहीं दिख रहा है। यहां कार्यरत कई कर्मचारी और अधिकारी करोड़ों में खेलते है। ऐसे ही एक मामले में प्राधिकरण का नाजिर रविंद्र चौहान पर शासन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यवाई करने का आदेश दिया है। ग़ौरतलब है प्राधिकरण में नाजिर का काम विभिन्न प्रकार से सामान को खरीदना है। वह सरकारी पोर्टल जैम का प्राधिकरण की और से बायर है। यह प्राधिकरण की मलाईदार सीट मानी जाती है। 

दरअसल सतर्कता विभाग ने रविंद्र चौहान के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की बाबत मिली शिकायत पर जाँच की थी। जाँच के आधार पर अनुभाग के अनुसचिव शीतला प्रसाद ने मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष (इस समय प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार जिलाधिकारी, मेरठ दीपक मीणा के पास है) को रविंद्र चौहान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का  दिया है। 

अनुभाग के अनुसचिव शीतला प्रसाद ने अपने आदेश में आरोपी रविंद्र चौहान पर जाँच रिपोर्ट के आधार पर विभगीय कार्यवाई करने तथा उसकी सेवा पंजिका में इस प्रकरण की कार्यवाई को अंकित करने का भी आदेश दिया है।  सूत्रों के अनुसार आरोपित रविंद्र चौहान के ख़िलाफ़ विभागीय कार्यवाई शुरू कर दी गई है। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS