अर्जुन सिंह नाम रख शाहआलम ने लिया फर्जी तरीके से लिया 80 लाख का लोन

  • [By: Meerut Desk || 2022-08-02 23:35 IST
अर्जुन सिंह नाम रख शाहआलम ने लिया फर्जी तरीके से लिया 80 लाख का लोन

मेरठ। नाम बदल कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने फिर चार बैंकों से फर्जी तरीके से लोन लेने का मामला सामने आया है। शातिर शाहआलम ने अर्जुन सिंह बनकर छह माह तक गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की और फिर चार बैंकों से फर्जी तरीके से 80 लाख रुपये का लोन ले लिया। बैंक का नोटिस पहुंचने के बाद पुलिस के साइबर सेल में शिकायत होने पर लालकुर्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद साइबर सेल और लालकुर्ती पुलिस ने बेगमपुल के पास से आरोपी शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बैंक के दो खातों को भी सीज कराया है। एक सप्ताह पहले लालकुर्ती स्थित आईसीआईसीआई बैंक से लोन से संबंधित नोटिस आया। इसके बाद पता चला कि उसके नाम से चार बैंकों से लोन है। इस मामले की जांच साइबर सेल मेरठ ने की। इसमें शाह आलम का नाम सामने आया था। इसके बाद मुकदमे में शाह आलम को नामजद किया गया था। साइबर सेल और लालकुर्ती पुलिस ने मंगलवार को शाह आलम गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन सिंह ने बताया कि वह एमसीए की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। एक साल पहले उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग ली थी।


एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया: इस मामले में हापुड़ के सलई गांव निवासी शाह आलम को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ लालकुर्ती थाने में बिजनौर के नूरपुर कस्बा स्थित इस्लामनगर निवासी अर्जुन सिंह ने एक सप्ताह पहले 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। शाहआलम बड़ा नटवरलाल है। इससे पहले भी शाह आलम कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। अभी आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ करने में लगी है। शाह आलम के कई बैंक अकाउंट बताए गए है। इसमें से दो बैंक खातों को सीज कराया गया है। ठगी का पैसा कहां से आया है, इसका पर्दाफाश साइबर सेल की जांच के बाद होगा। 


कहानी नटवरलाल की: आरोपी शाहआलम के मुताबिक उसने अर्जुन सिंह के दस्तावेज ऑनलाइन ले लिए थे। दस्तावेज में शाह आलम ने अपना फोटो लगाकर गुरुग्राम की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की। यहां छह महीने काम किया। यहां एक बैंक ने पांच लाख रुपये की लिमिट का क्रेडिट कार्ड दे दिया। उसके बाद शाह आलम ने कोटक, यश बैंक, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक से 80 लाख का लोन ले लिया। पैसा लेने के बाद नौकरी छोड़ दी। लोन का पैसा जमा नहीं करने पर बैंक का नोटिस अर्जुन सिंह के पास पहुंचा, तब जाकर मामले का पर्दाफाश हुआ। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS