एसपी क्राइम की टीम ने किया कमाल 101 खोए मोबाइल किए बरामद, उनके मालिकों को सौंपे

  • [By: PK Verma || 2024-02-13 16:31 IST
एसपी क्राइम की टीम ने किया कमाल 101 खोए मोबाइल किए बरामद, उनके मालिकों को सौंपे

मेरठ। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक साथ 25 लाख रुपये कीमत के 101 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल फोन पिछले एक साल में चोरी किए गए थे, खो गए थे अथवा छिने गए थे। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी क्राइम ब्रांच अनित कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमे मीडिया के समक्ष चोरी किये गए अथवा खोए हुए मोबाइल फ़ोन के बाबत बताया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन लोगों को भी बुलाया गया जिनके मोबाइल फ़ोन खो गए थे या चोरी हुए थे। पुलिस द्वारा बरामद 101 मोबाइल फ़ोन की कीमत लगभग 25 लाख रूपये बताई गई है। मीडिया से बात करने के बाद एसपी क्राइम ब्रांच अनित कुमार द्वारा उन 101 मोबाइल फ़ोन को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। ग़ौरतलब है कि पिछले एक साल में यह दूसरी बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं।

इन तमाम मोबाइल फोन बरामदगी को लेकर पुलिस की सर्विलांस टीम ने सोमवार को ही कई लोगों को कॉल करके जानकारी दी और बताया कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ। पुलिसकर्मियों ने बताया कि मोबाइल लेने के लिए मंगलवार दोपहर को 12 बजे पुलिस लाइन मेरठ में आना है और साथ में मोबाइल का बिल या डिब्बा और शिकायत की कॉपी लेकर आनी है। मंगलवार को पुलिस ने मोबाइल फ़ोन को उनके मालिकों को सौप दिया। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मेरठ पुलिस का आभार व्यक्त किया।  

दरअसल, जिन लोगों के मोबाइल फ़ोन गुम जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं, तो ऐसे में उनकी शिकायत सर्विलांस टीम को दी जाती है। इसके बाद इन मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को निगरानी पर रखा जाता है। जब भी कोई इन मोबाइल फोन में सिम कार्ड डालकर इन्हें चलाता है तो सर्विलांस टीम को इसकी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद मोबाइल चलाने वाले से संपर्क कर मोबाइल बरामदगी कार्रवाई शुरू कराई जाती है। मेरठ सर्विलांस टीम ने ऐसे ही 101 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इन 101 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है। इन मोबाइल फोन को मंगलवार को पुलिस लाइन में इनके मालिकों को सौंप दिया गया। ग़ौरतलब है कि इससे पहले 28 सितंबर 2023 को भी मेरठ पुलिस की सर्विलांस टीम ने 101 मोबाइल बरामद किए थे और इन्हें फोन मालिकों को सौंप दिया था। 

इन कंपनियों के 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन बरामद किये गए, जिनकी अनुमानित कीमत 22 लाख रूपये है:

1. वीवो कम्पनी 22 मोबाईल फोन 

2. ओपो कम्पनी 21 मोबाईल फोन

3. रियलमी कम्पनी 17 मोबाईल फोन

4. रेडमी कम्पनी 15 मोबाईल फोन

5. सैमसंग कम्पनी 11 मोबाईल फोन

6. एमआई कम्पनी 04 मोबाईल फोन

7. मोटोरोला कम्पनी 03 मोबाईल फोन

8. वनप्लस कम्पनी 02 मोबाईल फोन

9. आईटेल कम्पनी 01 मोबाईल फोन

10. माईक्रोमेक्स कम्पनी 01 मोबाईल फोन

11. आईफोन कम्पनी 01 मोबाईल फोन

12. इनफिनिक्स कम्पनी 01 मोबाईल फोन

13. आईकू कम्पनी 01 मोबाईल फोन

14. जियो फोन कम्पनी 01 मोबाईल फोन

मोबाइल फ़ोन बरामदगी करने वाली पुलिस टीम: उप निरीक्षक नितिन पाण्डेय, हैड कांस्टेबल, शहनवाज राणा, नरेन्द्र नागर, अवतार सिंह, अमित कुमार, महिला हैड कांस्टेबल अंजू चौहान, कांस्टेबल संतरपाल सिंह, विकास चौधरी, मनवीर यादव, राहुल कुमार और सोनू तेवतिया।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी क्राइम ब्रांच अनित कुमार ने बताया कि सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पांच माह में मेरठ सर्विलांस टीम का यह दूसरा बड़ा कारनामा है।

सर्विलांस टीम के सभी सदस्यों को एशियन एक्सप्रेस का सैलूट। 

SEARCH

RELATED TOPICS