पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, इमरान और फिरोज़ पर एसएसपी ने किया 25-25 हजार का इनाम घोषित

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-15 22:26 IST
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, इमरान और फिरोज़ पर एसएसपी ने किया 25-25 हजार का इनाम घोषित

मेरठ। 3 महीने से पुलिस से भागे फिर रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, इमरान और फिरोज़ पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। ग़ौरतलब है कि  13 जुलाई को मेरठ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी का घर और 125 करोड़ रुपये कीमत का मीट प्लांट को कुर्क कर लिया था।

दरअसल, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पूर्व मंत्री की पत्नी संजीदा, बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज और दस अन्य के खिलाफ धारा 269,270,272,275, 120 बी 420 के तहत खरखौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लेकिन इस केस की विवेवना दूसरे थाने किठौर के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को दी गई। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार न्यायालय की शरण में जाता रहा। लेकिन उसे राहत नहीं मिली। सिर्फ पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा को अग्रिम जमानत मिली है।

क्या था मामला: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ में हापुड़ रोड पर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। यहां से खाड़ी देशों में मीट जाता है। 31 मार्च 2022 को मेरठ में एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम सदर और विकास प्राधिकरण की टीम ने छापा मारकर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड से 2.5 लाख किलो मीट पकड़ा। जबकि मीट प्लांट बंद पड़ा था, जांच में पता चला की दिल्ली से पशु कटान के बाद मेरठ में मीट की पैकेजिंग हो रही थी, जहां से पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट विदेश जाना था। मीट मिट्‌टी में दबा भी दिया गया। फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट में पकड़े गए मीट को दूषित बताया गया।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS