गोकशी मामले में कप्तान प्रभाकर चौधरी ने किया थाना प्रभारी को निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाज़ि

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:22 IST
गोकशी मामले में कप्तान प्रभाकर चौधरी ने किया थाना प्रभारी को निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाज़ि
मेरठ। जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली गांव के जंगल में गोकशी का मामला बुधवार को लखनऊ तक पहुँचने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कड़ा एक्शन लिया। गोकशी की शिकायतों के बावजूद लापरवाही बरतने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मुंडाली थाना प्रभारी सुभाष सिंह को निलंबित और मऊखास पुलिस चौकी प्रभारी शिव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अतिरिक्त दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
 
पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने कहा: "गोकशी की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी देहात पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।"
 
गौरतलब है कि सिसौली गांव के जंगल में सोमवार रात गोकशी की घटना हुई। इसके विरोध में मंगलवार सुबह गोवंशों के अवशेष देखकर भाजपा नेता दुष्यंत तोमर, बजरंग दल के नेता दीपक त्यागी, विहिप नेता अनिल कुमार सहित अन्य ग्रामीण भड़क गए थे। बाद में काफी संख्या में ग्रामीण, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता दोनों गोवंशों के अवशेष लेकर गढ़ रोड पहुंचे और तीन घंटे तक जाम लगा दिया था। कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात केशव कुमार और सीओ किठौर अमित कुमार राय को गोकशी करने वाले लोगों के नामों की सूची दी। आरोप है कि कायस्थ बड्ढा गांव के कई गोतस्कर सिसौली, पचगांव समेत गांवों में गोकशी करते हैं। तीन दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने कायस्थ बड्ढा के दो गोतस्कर पकड़कर भावनपुर पुलिस को सौंपे थे। ग्रामीण लगातार गोकशी होने की शिकायत भावनपुर और मुंडाली पुलिस से कर रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने  प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया। उक्त प्रकरण में एसएसपी ने थाना और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की। दोनों की रिपोर्ट भी आला अधिकारियों उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS