सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर बने अवैध होटल One Farrer पर सख्त कार्रवाई की मांग

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-05 16:28 IST
सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर बने अवैध होटल One Farrer पर सख्त कार्रवाई की मांग

मेरठ। जनपद में एनएच-58 पर स्थित रोहटा रोड, खड़ोली के पास बने अवैध होटल पर मेरठ विकास प्राधिकरण गाँधीजी के तीन बंदरों की तरह व्यवहार कर रहा है। अवैध निर्माण के बारे में न तो सुनो, न उस तरफ देखों और न ही कुछ बोलो। मतलब अवैध निर्माण कार्य होने दो और चुपचाप ऑंखें मूंदकर बैठे रहो। इधर सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करके One Farrer नामक होटल खड़ा हो गया और मेरठ विकास प्राधिकरण ने एक बार भी उस तरफ आँख उठाकर भी नहीं देखा। एशियन एक्सप्रेस ने भी इस अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ प्रमुखता से ख़बर को प्रकाशित किया था और कर रहा है। 

भाजपा के पूर्व विधायक ने लिखा अवैध होटल के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही को पत्र: मेरठ विकास प्राधिकरण के नाकारापन के बाद भाजपा के बड़े नेता और सिविल ख़ास के पूर्व विधायक जीतेन्द्र सिंह सतवाई ने हाइवे पर खड़ौली के समीप सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे ओने फर्रेर होटल पर कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक को पत्र लिखा है। जीतेन्द्र सिंह सतवाई ने पत्र के माध्यम से सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर One Farrer होटल बनाने व उसके चलते होने वाली समस्याओं की शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक ने योगी सरकार को अवगत कराया कि एनएच-58 पर खड़ौली में मस्जिद के सामने लेफ्ट सलावा रजवाहे की बांयी पटरी पर भोला रोड व रोहटा रोड के बीच सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से होटल का निर्माण किया गया है। वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है तथा अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने की मांग की। मालूम हो कि खड़ौली में अक्सर कब्जे किए जा रहे है। जिसके चलते वहाँ आए दिन जाम लगा रहता है।

अवैध होटल के खिलाफ उठ रहीं आवाज: खड़ौली ईदगाह के समीप बनाए जा रहे अवैध One Farrer होटल के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक ही नहीं कई अन्य आवाजें भी उठ रही हैं। अनेक आरटीआई एक्टिविस्ट ने इसको लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण प्रशासन से जवाब मांगा है। साथ ही इसको लेकर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। दरअसल, यह मामला सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करन लिए जाने के बाद अब और भी ज्यादा गंभीर हो गया है। भाजपा के कई नेताओं ने बताया कि इसको लेकर सीएम योगी से भी मिला जाएगा और कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा।

दरअसल इस अवैध निर्माण की वजह से पहली बात तो यह है कि यहां से गुजरने वाले हेवी ट्रैफिक का खतरा हो गया है। हाइवे का ईदगाह का इलाका पहले से ही डेजर जोन साबित हो गया है। वहां पहले से ही मुस्लिम होटलों की वजह से जाम सरीखे हालात बने रहते हैं, अब One Farrer बन जाने के बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे। इस अवैध होटल में आने वाले तमाम लोगों की गाड़ियां रोड पर ही पार्क की जाएगी। नियमानुसार जहां भी नेशनल हाइवे गुजरते हैं वहां रोड पर पार्किंग की मनाही होती है। लेकिन यहां तो विकास प्राधिकरण अधिकारियों तथा एनएचएआई के मेरठ में बैठने वाले अफसरों ने भ्रष्टाचार के चलते हाइवे पर ही पार्किंग का इंतजाम कर दिया है। इन अफसरों की यह कारगुजारी इस होटल की वजह से पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। 

कहा जा रहा है कि इन सभी बिंदुओं के चलते ही पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई ने योगी सरकार के राज्यमंत्री को पत्र लिखकर सिंचाई विभाग की जगह पर कब्जा करने के मामले की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाये। 

SEARCH

RELATED TOPICS