पूर्व कुलपति के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की होगी जांच

  • [By: Meerut Desk || 2022-09-16 23:33 IST
पूर्व कुलपति के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की होगी जांच

मेरठ। कृषि विवि में हुई नियुक्तियों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अब इनकी शासन स्तर पर गहनता से जांच कराई जाएगी। पूर्व कुलपति प्रो. आरके मित्तल द्वारा अपने कार्यकारी कार्यकाल में जो एसएमएस की नियुक्तियों के लिफाफे खोले गए हैं, उनकी भी जांच होगी।

सरदार पटेल कृषि विवि में हुई कार्यशाला में भाग लेने आए डॉ. देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि शिक्षा अनुसंधान ने कार्यशाला के बाद पत्रकारों से यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वेटनरी कॉलेज को चलाने में कुछ मानक छूट गए थे। उन मानकों को शासन स्तर पर जल्द पूरा कराया जाएगा और शीघ्र ही वेटनरी कॉलेज चालू कराया जाएगा। कृषि विवि में आरके मित्तल के समय में जो भी नियुक्ति हुई हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और मानक के अनुरूप नियुक्तियां नहीं पाई गई तो निश्चित ही कार्रवाई होगी। शासन स्तर से पत्र आने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखी गई। इस सवाल के जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि कुलपति द्वारा जब पत्र का कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो उनके द्वारा राजभवन को अवगत कराया गया। इसके बाद ही कुलपति पर कार्रवाई की गई। डा. देवेश चतुर्वेदी के अनुसार जिन स्थानों पर कम वर्षा हुई है, वहां सरकार ने सोलर पंप लगाने की अनुमति दी है। जिन किसानों का बकाया बिल है, सरकारी राहत के तौर पर उनका बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा।

SEARCH

RELATED TOPICS