कृषि विवि के दीक्षांत में राज्यपाल ने युवाओं दिए पदक और डिग्री

  • [By: Meerut Desk || 2024-02-21 18:34 IST
कृषि विवि के दीक्षांत में राज्यपाल ने  युवाओं दिए पदक और डिग्री

मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवम प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षा समारोह में मेधावियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पदक एवं डिग्री प्रदान किए। राज्यपाल ने कहा देश में अस्पतालों का बढ़ना अच्छी बात नहीं है शिक्षण संस्थान बढ़ाने की जरूरत है जिससे बीमारियों के कारणों का पता लगाकर उनको खत्म करने की दिशा में कार्य किया जा सके। राज्यपाल ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतवर्ष को भी कृषि उत्पादन बढ़ाना होगा। जी20 में नए सदस्य के तौर पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को भी जोड़कर एक विश्व का संदेश दिया है। इस संदेश के साथ ही बढ़ती वैश्विक जनसंख्या की खाद्य जरूरतों को पूरा करने में हर देश को कृषि उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। इसमें भी ऑर्गेनिक उत्पादन बढ़ाना होगा जिससे स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखा जा सके। इसलिए मिलेट उत्पादन बढ़ाकर इस पर रिसर्च कर उसके परिणाम से लोगो को अवगत कराने की जरूरत है।

अपने अभिभाषण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अगले 25 वर्ष युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी जिसमें उन्हें परिवार के साथ ही देश के विकास योगदान देना होगा। जो युवा पदक लेकर निकल रहे हैं उन्हें देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किसी एक को पूरा करने पर जोर देना होगा। शोध और नवाचार के बाद उन्हें प्रचारित और प्रसारित करना होगा जिससे उनका लाभ हर नागरिक तक पहुंच सके। 9-16 वर्ष तक की बालिकाओं को कैंसर जैसी बीमारी से बचाने के लिए विकसित एसपीजी वैक्सीन को सभी के लिए अनिवार्य किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी जानकारी पहले होती तो बहुत सी बेटियों को कैंसर से बचाया जा सकता था।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षा समारोह में माता पिता और सास के साथ पहुंची पदकबीर बेटियों की सराहना करते हुए शिक्षण संस्थानों को युवाओं में चरित्र निर्माण और देशप्रेम की भावना विकसित करने पर जोर दिया। राज्यपाल ने कहा कि युवा जिस तरह बचपन में माता पिता की हर बांटते हैं उसी तरह जब बुढ़ापे।में माता पिता को जरूरत हो तब भी बातें माननी और सेवा करनी चाहिए।

SEARCH

RELATED TOPICS