17 लाख रुपये का मिड-डे मील खा गया प्रधानाध्यापक, निलंबित एवं मुक़दमा दर्ज

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-30 18:25 IST
17 लाख रुपये का मिड-डे मील खा गया प्रधानाध्यापक, निलंबित एवं मुक़दमा दर्ज

मेरठ। जनपद के सरूरपुर क्षेत्र के कक्केपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक अजय शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान अलग-अलग दो प्रधानों के फर्जी हस्ताक्षर करके मीड-डे-मील व स्कूल की प्रबंध समिति खाते से लगभग 17 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करके गबन कर लिया। मामला पकड़ में आने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर बैठी जांच में प्रधानाध्यापक अजय शर्मा को जहां सस्पेंड कर दिया गया है एवं आरोपी के खिलाफ डीएम के आदेश पर गबन की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

दरअसल इस फर्जीवाड़े के बारे में ग्राम कक्केपुर के प्रधान गौरव गोस्वामी की ओर से जिलाधिकारी दीपक मीणा को हाल ही में शिकायत पत्र देकर गांव के प्राथमिक विद्यालय में 2019 से लेकर वर्ष 2024 की जुलाई तक तैनात रहे प्रधानाध्यापक अजय शर्मा ने मिड-डे-मील खाते से तत्कालीन प्रधान संदीप कुमार के फर्जी हस्ताक्षर करके ढाई लाख रुपए की राशि निकाल कर गबन कर लिया। यही नहीं प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के कृषि फंड के जॉइंट खाते से भी लगभग 14 लाख रुपये की रकम भी फर्जी मुहर और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर के खाते से निकालकर गबन कर लिया।

इस इस फर्जीवाड़े का खुलासा गत छह जुलाई को उस वक्त हुआ, जब मौजूदा ग्राम प्रधान गौरव बैंक में पहुंचे तो खाते से धनराशि गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उसके बाद बैंक में जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि उक्त खाते से धनराशि को प्रधानाध्यापक अजय शर्मा द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करके निकल गई है। यही नहीं इसके अलावा ढाई लाख रुपये की धनराशि भी फिर फर्जी तरीके से निकल गई। जिसके बाद इस संबंध में प्रधान गोस्वामी ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग की।

इस मामले की जांच जिलाधिकारी ने कराने के बाद मामले में प्रधानाध्यापक को मिड-डे-मील के खाते से ढाई लाख रुपए के रकम निकालने और विद्यालय प्रबंध समिति तक कृषि फंड के खाते से लगभग 15 लाख रुपए की रकम निकालने में दोषी पाया गया। इसके बाद उन्होंने नौ जुलाई को तत्कालीन तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था। फिलहाल प्रधानाध्यापक को सरधना ब्लॉक में अटैच किया गया है।

इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश के बाद आप प्रधानाध्यापक अजय शर्मा के खिलाफ फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान संदीप और ग्राम प्रधान गौरव गोस्वामी के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी तरीके से लगभग 17 लाख रुपये की रकम निकालकर गबन करने का मामला दर्ज कराया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा दर्ज रिपोर्ट में अभी बताया गया है कि उक्त प्रधान अध्यापक ने खरखौदा क्षेत्र में रहते हुए भी प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर करके लगभग तीन लाख रूपये का गबन किया था।

TAGS

# Meerut

SEARCH

RELATED TOPICS