वित्तीय गड़बड़ और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ऋषभ एकेडमी से जांच कमेटी ने 24 जून को दस्तावेजों के साथ मंगा ज़वाब

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 13:13 IST
वित्तीय गड़बड़ और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ऋषभ एकेडमी से जांच कमेटी ने 24 जून को दस्तावेजों के साथ मंगा ज़वाब
मेरठ। कई सालों से कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी में फ़ीस गबन एवं अन्य मामलों की जांच चल रही है। फ़ीस के करोड़ो रूपये के गबन में पूर्व प्रबंधक रंजीत जैन अभी जेल में ही है। और प्रधनाचार्या याचना भारद्वाज भी कई महीने जेल में रह चुकी है। अब ऋषभ एकेडमी में  दोनों पक्षों की तरफ से आए दिन शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। अब एकेडमी का मामला मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह तक पहुंच गया है। इस मामले में अपर आयुक्त ने गठित जांच कमेटी से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं डीआईओएस का कहना है कि इस मामले में कमेटी को जांच दी गई है। 24 जून को जीआईसी में एक बजे उपस्थित होने के लिए भी कहा गया है, जिसमें विद्यालय कमेटी के बायलॉज की छायाप्रति व वर्तमान में क्रियाशील सदस्यों की सूची, फोन नंबर सहित, छात्र-छात्राओं की संख्या, शुल्क की कुल माहवार प्राप्ति का लेखा जोखा बैंक विरणी सहित व अध्यापक अध्यापिकों की व अन्य कर्मचारियों की भुगतान की गई वेतन स्वरूप धनराशि 2020 से किन किन प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालय में कार्य किया गया, उनके नियुक्ति पत्र व हटाने के कारण साक्ष्यों सहित, विद्यालय कमेटी द्वारा बुलाई गई। वार्षिक साधारण सभा आदि बिंदुओं के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। कार्यवाहक प्रबंधक राजेश जैन को इस बाबत नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में 24 जून को दोपहर 1 बजे राजकीय अन्तर कॉलेज मेरठ में जांच कमिटी के सामने उपस्थित होने को कहा गया है। 24 जून को ही स्कूल की प्रिंसिपल डॉ याचना भारद्वाज को सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है। फ़क़ीर चंद गुप्ता और वीके कौशिक को भी इसी दिन अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। 
 
वर्तमान में स्कूल के प्रबंधन के ख़िलाफ़ मधुबन कॉलोनी निवासी विनय कुमार जैन और शरद जैन ने इस बाबत शिकायत की है। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS