मेरठ विवि के MBBS कॉपी मूल्यांकन घोटाले में एसआईटी की रिपोर्ट में तीन अधिकारी दोषी

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-29 00:24 IST
मेरठ विवि के MBBS कॉपी मूल्यांकन घोटाले में एसआईटी की रिपोर्ट में तीन अधिकारी दोषी

मेरठ।  चौ. चरणसिंह विवि में एमबीबीएस कॉपी मूल्यांकन घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक, पूर्व उप कुलसचिव और सहायक कुलसचिव पर गाज गिर सकती है। दरअसल चौ. चरणसिंह विवि में 4 साल पहले हुए एमबीबीएस कॉपी मूल्यांकन घोटाले में एसआईटी (Special Investigation Team) ने तीन अधिकारियों को दोषी मानते हुए रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। एसआईटी ने पूरे प्रकरण में जिन अधिकारियों को दोषी माना है उनमें पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद, पूर्व उप कुलसचिव बीपी कौशल और सहायक कुलसचवि संजीव कुमार शामिल हैं। शासन ने तीनों अधिकारियों के बारे में पूरी जानकारी मांग ली है। एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर चौ. चरणसिंह विवि के अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। 

दरअसल, 17 मार्च 2018 को एसटीएफ ने छात्र कविराज और चौ. चरणसिंह विवि के तीन कर्मचारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने खुलासा किया था कि कैंपस का छात्र नेता कविराज विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मदद से एमबीबीएस की कॉपियां बदलवा देता था। एमबीबीएस के अलावा स्नातक और परास्नातक की कॉपी भी बदलने की बात सामने आई थी। खुलासा हुआ था कि कविराज विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मदद से उत्तर पुस्तिका सेक्शन में कॉपी बदलवा देता था। साजिश के अनुसार परीक्षा में लिखी गई कॉपी की जगह वह बाहर से लिखी गई कॉपी बंडल में रख देते थे। इस मामले में कॉपी बदलवाने वाले दो एमबीबीएस के छात्रों को भी जेल भेजा गया था। इस मामले की रिपोर्ट मेडिकल थाने में दर्ज होने के बाद शासन के निर्देश पर जांच लखनऊ एसआईटी दी गई थी। इस घोटाले की जांच सीओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही थी। इस क्रम में कई बार विश्वविद्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। कॉपी के बंडलों से 30 कॉपियां भी टीम ले गई थी। अपनी जांच के दौरान एसआईटी ने 2015 से 2018 तक उत्तर पुस्तिका सेक्शन विभाग में तैनात रहे 31 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। चार साल चली जांच के बाद एसआईटी ने अब जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

शासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तीनों अधिकारियों पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद, पूर्व उप कुलसचिव बीपी कौशल और सहायक कुलसचिव संजीव कुमार के पते की जानकारी मांगी है। ग़ौरतलब है कि इन तीन अधिकारियों में से नारायण प्रसाद, तथा बीपी कौशल का तबादला हो चूका है और संजीव कुमार सहायक कुलसचिव पद पर विवि में कार्यरत है।

SEARCH

RELATED TOPICS