शैक्षिक कार्य के लिए सस्ते दरों पर मिले भूखंड पर कॉलेज परिसर में ही अवैध कॉलोनी बना रहे है ट्रांसलेम ग्रुप संचालक 

  • [By: Meerut Desk || 2024-11-20 16:23 IST
शैक्षिक कार्य के लिए सस्ते दरों पर मिले भूखंड पर कॉलेज परिसर में ही अवैध कॉलोनी बना रहे है ट्रांसलेम ग्रुप संचालक 

मेरठ। शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए, स्कूल कॉलेज खोलने के लिए सरकार सब्सिडी पर यानी सस्ते दरों पर भूखंड उपलब्ध कराती है। उसके बावजूद स्कूल/कॉलेज संचालक भारी भरकम फ़ीस बच्चों के माता पिता से वसूलता है। लेकिन यहाँ पर मामला दूसरा है। दरअसल मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम कॉलेज है। सरकार ने संचालकों को स्कूल/कॉलेज का संचालन करने के लिए एजुकेशनल लैंड सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई है। लेकिन ट्रांसलेम कॉलेज के संचालक अब कॉलेज परिसर में बने कई भवनों को गिराकर वहां पर कॉलोनी बसाने के लिए भूखंड बेच रहे है। 

दरअसल आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा। आम आदि पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने अपने ज्ञापन में अंकुश चौधरी ने बताया कि मवाना रोड पर स्थित ट्रांसलम कॉलेज ने सरकार से शिक्षण संस्थान के नाम पर करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित किया है। अब ट्रांसलम कॉलेज के संचालक सैकड़ो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए स्कूल और कॉलेज के बड़े हिस्से में बनी बिल्डिंग को बिना अनुमति के गिराकर वहां पर अवैध रूप से एक कॉलोनी का निर्माण कर प्लाट काट कर बेच रहे हैं।

लोगों का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर स्कूल/कॉलेज की जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी का निर्माण बिना विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की सहमति यानी मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता अंकुश चौधरी ने मांग करते हुए कहा की तत्काल ट्रांसलम कॉलेज परिसर में बन रही इस आवासीय कॉलोनी पर सील लगाकर आवश्यक कार्य की जाए ताकि जनपद के आमजन इस धोखाघड़ी से बच सके। ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सचिव गजेंद्र और  रॉबिन चौधरी आदि उपस्थित रहे। 

SEARCH

RELATED TOPICS