'एक पेड़ माँ के नाम' को वाहन शोरूम संचालक का ठेंगा, सरकारी जमीन पर क़ब्ज़े को कटवा दिये कई हरे-भरे पेड़, मुक़दमा दर्ज़

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-17 14:58 IST

मेरठ। मेडिकल कॉलेज के सामने चार पहियां और दो पहिये वाहनों का बराबर-बराबर में शोरूम है। दोनों ने अपने शोरूम के बाहर सरकारी जमीन को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए हरित पट्टी को घेर रखा है। शोरूम संचालक ने शोरूम के बाहर लगे हरे भरे पेड़ों को बिना वन विभाग की अनुमति से कटवा दिया ताकि शोरूम के बाहर और सरकारी जमीं पर कब्ज़ा करके अधिक से अधिक वाहनों को खड़ा किया जा सके। पहले से ही वाहन शोरूम संचालक ने शोरूम के बाहर सैकड़ों मीटर सरकारी जमीन जोकि हरित पट्टी है पर सालों से कब्ज़ा कर रखा है और उस जगह पर शोरूम की गाड़ियां खड़ी की जा रही है। 

राष्ट्रवादी हिंदी पत्रिका सिटीजन ऑफ़ द वर्ल्ड ने वाहन शोरूम द्वारा अपने आर्थिक लाभ के लिए हरे-भरे पेड़ कटवाने और सरकारी जमीन (हरित पट्टी) पर अवैध कब्ज़ा करने के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश वन विभाग, वन विभाग मेरठ और नगर निगम मेरठ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शिकायत की है। इसके बाद स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए। 

वाहन शोरूम का सैकड़ों मीटर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा: तेज धूप और बारिश में में राहगीरों को सुकून देने वाले हरे भरे पेड़ों को शोरूम संचालक द्वारा पेड़ों को कटवाने के पीछे दो बिंदु नज़र आ रहे है। एक हरे-भरे पेड़ों के कारण कर शोरूम सड़क पर आते-जाते लोगों को दिखाई नहीं पड़ता था जिससे वाहनों की बिक्री प्रभावित हो रही थी। दूसरा पेड़ों को कटवाकर शोरूम की और अधिक वाहनों को सरकारी जमीन पर खड़ी करना। ग़ौरतलब है कि वाहन शोरूम शोरूम संचालक ने अपने शोरूम के बाहर सैकड़ों मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है जिसके चलते सड़क पर कई बड़ा जाम लग जाता है। यहां चार पहियां और दो पहिये वाहनों का बराबर-बराबर में शोरूम है। दोनों ने अपने शोरूम के बाहर सरकारी जमीन अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए हरित पट्टी को घेर रखा है। अभी एक सप्ताह पहले नगर निगम मेरठ की अतिक्रमण हटाओ टीम ने इन वाहनों के शोरूम के बराबर में जाग्रति विहार सेक्टर-5 में बुलडोज़र की मदद से अतिक्रमण हटाया था। लेकिन नेक्सा शोरूम के सामने और बराबर में सैकड़ों मीटर सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को नगर निगम देखता भी नहीं। नगर निगम मेरठ ऑंखें बंद करके बैठा है।

सबसे बड़ी विडंबना यह है की इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'एक पेड़ माँ के नाम' की मुहिम चलाकर देश की जनता तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है वहीँ दूसरी और वाहन शोरूम मालिक द्वारा एक झटके में अपने आर्थिक लाभ के लिए हरे भरे पेड़ों की 'हत्या' करवा दी। मजे की बात यह है कि गढ़ रोड स्थित वाहन शोरूम के सामने मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पुलिस थाना है। लेकिन पेड़ कटते रहे और जिम्मेदार ऑंखें बंद किये रहे।
यह भी पढ़ें: सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ की कुलपति के ख़िलाफ़ ग़बन/भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट में जनहित याचिका 

क्या है मामला: मेडिकल कॉलेज के सामने पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित वाहन शोरूम के बाहर लगे पेड़ों को देखते ही देखते कटवा दिया गया।  लेकिन पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपड की बात करने वाले और दावा करने वाले जिम्मेदार सोये रहे। ग़ौरतलब है कि यहाँ पर सालों से खड़े पेड़ों को काटने में कई घंटे लगे होंगे। लेकिन सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों में से किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने तुरंत मौके पर पहुँच कर पेड़ों के अवैध कटान की वीडियो बनाई और कुछ फोटो खींचे। पेड़ काटने वालों से पूछा तो उन्होंने बताया हम तो मजदूर लोग है। हमें कुछ नहीं पता। जिस छोटा हाथी वाहन में कटे पेड़ और टहनियां रखे जा रहे थे मीडिया को देखते ही गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से निकलकर दूर खड़ा हो गया।   

यह भी पढ़ें: अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, पद पर रहने लायक नहीं, कोटला व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत 

आर्थिक लाभ के लिए कटवाए हरे-भरे पेड़: कुछ पेड़ों को पूरा नहीं काटा गया। उनके तने छोड़ दिए गए। फिलहाल अब यह तने किसी काम के नहीं रह गए हैं। इन पर अब नई शाखाएं या पत्ते आएंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है। ना ही ये तने तेज धूप में और बारिश में आने-जाने वालों को कोई राहत दे सकते हैं। वहां खड़े कुछ लोगों के अनुसार देर-सबेर इन तनों को भी काट कर यहां से पूरी तरह से हटाया जा सकता है। क्योंकि वाहन शोरूम की नई गाड़ियां भी शोरूम के बाहर हरित पट्टी के लिए आरक्षित सरकारी जमीन पर खड़ी होती हैं। वाहन शोरूम संचालक को अधिक वाहन सरकारी जमीन पर खड़ी करने के लिए इन पेड़ों को रास्ते से हटाना पड़ा। जबकि कुछ लोग पेड़ों को काटने के लिए यह तर्क दे रहे थे कि इन हरे-भरे पेड़ों की वजह से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को वाहन शोरूम दिखाई नहीं पड़ता था। जिससे वाहनों की बिक्री प्रभावित हो रही थी। इसलिए शोरूम संचालक ने आर्थिक लाभ के लिए इन हरे-भरे पेड़ों की 'हत्या' करवा दी। 

इस बाबत वाहन शोरूम के बाहर लगे पेड़ों के अवैध कटान के बारे में डीएफओ मेरठ राजेश कुमार ने बताया:

ये पेड़ नीम, गुलमोहर, एस्टोनिया और बालमखीरा के थे। इन पेड़ों को काटे जाने की पुष्टि हुई है। विभाग ने कटे हुए पेड़ ज़ब्त कर लिए हैं। विभाग की आरंभिक जांच में सामने आया है कि पल्लवपुरम फेस-2 निवासी अभिषेक जैन ने कुछ मजदूरों को बुलवाकर इन पेड़ों को कटवाया है। वन अधिनियम के तहत इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा अवर अभियंता धीरज कुमार

बिना अनुमति चार हरे-भरे पेड़ काटने के चलते वाहन शोरूम संचालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा लिख गया है। वन विभाग के रेंजर ने एशियन एक्सप्रेस संवाददाता को बताया:

आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ हो गया है। इसमें  लगभग 1.40 लाख रूपये का जुर्माना हो सकता है और जुर्माना अदा नहीं करने पर कारावास का भी प्रावधान है। इसके अतिरिक्त आरोपियों से पौधरोपण के लिए भी कहा जायेगा। 

SEARCH

RELATED TOPICS