अधीक्षण अभियंता और क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, दोनों निलंबित 

  • [By: Meerut Desk || 2025-02-27 14:30 IST
अधीक्षण अभियंता और क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, दोनों निलंबित 

मेरठ/बुलंदशहर: अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर संजीव निर्मल एवं कार्यालय विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर में कार्यरत क्लर्क मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की जांच रिपोर्ट आने के बाद एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने कड़ी कार्यवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। 

क्या है मामला: दरअसल अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर संजीव निर्मल एवं कार्यालय विद्युत वितरण मंडल तृतीय बुलंदशहर में कार्यरत क्लर्क मनोज कुमार पर रिश्वत मांगने और भुगतान की फाइल लंबित रखने, टेंडर निरस्त करनेकी शिकायत पुष्पेंद्र कुमार चौधरी अधिकृत प्रतिनिधि मैसर्स ओम साई इंटरप्राइजेज बुलंदशहर ने की थी। क्लर्क मनोज कुमार की रिश्वत लेने की सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गई थी। वीडियो वायरल होने एवं पुष्पेंद्र कुमार चौधरी की शिकायत पर एमडी ईशा दुहन ने पूरे मामले में जांच दो सदस्यीय अधिकारियों को सौंप दी थी।

मुख्य अभियंता पीवीवीएनएल सुनील कुमार गुप्ता और लेखाधिकारी पीवीवीएनएल दिशांत लोधी ने इस मामले में जांच रिपोर्ट एमडी ईशा दुहन को सौंप दी। प्रथम दृश्टया जांच रिपोर्ट के आधार पर एमडी ईशा दुहन ने अधीक्षण अभियंता बुलंदशहर और क्लर्क को तत्काल निलंबित कर दिया। 

SEARCH

RELATED TOPICS