विज़नकेयर आई हॉस्पिटल के बेसमेंट में अस्पताल और सड़क पर बाइक-कार पार्किंग संचालित 

  • [By: Meerut Desk || 2024-07-30 18:39 IST
विज़नकेयर आई हॉस्पिटल के बेसमेंट में अस्पताल और सड़क पर बाइक-कार पार्किंग संचालित 

मेरठ। मेडिकल कॉलेज के सामने गढ़ रोड पर स्थित विज़नकेयर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल है जिसका संचालन डॉ शकील अहमद कर रहा है। इस हॉस्पिटल के बेसमेंट में अस्पताल का संचालन हो रहा है जबकि बेसमेंट पार्किंग के लिए होता है। पार्किंग की व्यवस्था के लिए संचालक डॉ शकील अहमद ने अपने आँखों के अस्पताल के बाहर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर उसपर टाइल्स लगवाकर वहां बाइक-कार की अवैध पार्किंग संचालित कर रखी है। 

यह भी पढ़े: बिना अवैध निर्माण तोड़े होटल करीम्स का संचालन शुरू, 2 बार लग चुकी है सील, सरकारी नाले पर कब्ज़ा, सड़क पर खड़े वाहन लगा रहे जाम 

ग़ौरतलब है कि अभी 3-4 दिन पूर्व दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में संचालित क्लास में पानी भरने से करंट फ़ैल गया जिससे 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ शकील अहमद ने भी बेसमेंट में आंखों का अस्पताल संचालित कर रखा है। जोकि मानचित्र का सीधा उल्लंघन है। नियमानुसार पारित मानचित्र के अनुसार भवन निर्माण नहीं होने पर मानचित्र स्वत ही निरस्त माना जाता है। 

विज़नकेयर आई हॉस्पिटल में बेसमेंट में चल रहे अस्पताल के बारे एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने जब आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया इस मामले में जाँच की जाएगी। अगर बेसमेंट में ओपीडी या अस्पताल संचालित होता मिला तो उसे सील किया जायेगा। 

आवास विकास परिषद निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता सुरेश पाल सिंह ने एशियन एक्सप्रेस को बताया:

बेसमेंट में ओपीडी या अस्पताल संचालित करने वाले ऐसे अस्पतालों के ख़िलाफ़ हमारा पेपरवर्क पूरा है। अभी फाॅर्स कांवड़ यात्रा संपन्न कराने में में लगी है। फाॅर्स मिलते ही हम ऐसे अस्पतालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करेंगे। जरूरत पड़ी तो लाइसेंस भी कैंसिल किया जायेगा।

मेरठ विकास प्राधिकरण ने भी कार्यवाही शुरू की 

66 अवैध बेसमेंट की सूची तैयार: मेरठ विकास प्राधिकरण के सर्वे में अभी तक 66 बेसमेंट की सूची तैयार की गई है जिनपर आज 31 जुलाई से सील लगाने की कार्यवाही शुरू होगी। इन 66 बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक गतिविधियां अवैध पाई गई हैं। इन तमाम बेसमेंट पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सील किया जायेगा। विकास प्राधिकरण ने 2 दिनों में लगभग 123 बेसमेंट का सर्वे किया था, इनमे से सिर्फ़ 74 बेसमेंट का मानचित्र स्वीकृत पाया गया है बाकि बेसमेंट अवैध रूप से संचालित है। 

विकास प्राधिकरण के सर्वे में भवनों में अवैध रूप से संचालित ये बेसमेंट मिलें: निजी अस्पताल, बेसमेंट में ओपीडी/अस्पताल, कोचिंग सेंटर, बैंक, दुकाने, गोदाम, वाहन वर्कशॉप आदि। विकास प्राधिकरण अधिकारियों का कहना हैं कि जो भी भवन अवैध पाया गया उन्हें पहले कम्पाउंडिंग मानचित्र का अवसर दिया जायेगा। जिन भवनों में कम्पाउंडिंग के दायरे में भी बेसमेंट नहीं आएंगे ऐसे अवैध भवनों में भराव कराया जायेगा। 

मेरठ के विज़नकेयर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के भ्रमित करने वाले दावों के ख़िलाफ़ राष्ट्रिय चिकित्सा आयोग में शिकायत

एशियन एक्सप्रेस संवाददाता ने जब मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय से इन अवैध रूप से संचालित बेसमेंट के बाबत पूछ तो उन्होंने बताया कि बुधवार से अवैध बेसमेंट के ख़िलाफ़ सीलिंग की कार्यवाही शुरू की जायेगी। 

पाठकों से अनुरोध है की यदि आपके क्षेत्र में या आपकी जानकारी में अवैध रूप से बेसमेंट संचालित हो रहे है तो आप हमें यूट्यूब, फेसबुक पेज़, ट्विटर, व्हाट्सप्प पर मैसेज कर इसकी सुचना दे सकते है। 

 

SEARCH

RELATED TOPICS