विकास प्राधिकरण ने बेसमेंट सीलिंग का अभियान बंद क्यों कर दिया, क्या किसी हादसे का इंतजार है 

  • [By: Meerut Desk || 2024-08-12 18:30 IST
विकास प्राधिकरण ने बेसमेंट सीलिंग का अभियान बंद क्यों कर दिया, क्या किसी हादसे का इंतजार है 

मेरठ: अभी कुछ दिन पहले ही देश की राजधानी दिल्ली के राजेंद्रनगर इलाके में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में भरे बारिश के पानी में आईएएस की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की मौत हो गई थी। लेकिन विकास प्राधिकरण के अफसरों को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। विकास प्राधिकरण जहां उपाध्यक्ष, सचिव और जोनल अधिकारी के अलावा प्रवर्तन का भारी भरकम कुनवा और जेसीबी की पूरी फौज मौजूद है, उससे चंद कदम की दूरी पर बेसमेंट में जहां पार्किंग होनी चाहिए। वहां पर अवैध रूप से बार व रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है, लेकिन विकास प्राधिकरण के उच्च पदस्थ अफसरों को वो नजर नहीं आ रहा है। मेडा के उपाध्यक्ष या सचिव सरीखे अफसर ही क्यों सिविल लाइन एरिया के मिशन कंपाउंड के सामने अभिक्रम बिल्डिंग के बेसमेंट चल रहा आउटरलिमिट नाम का बार व रेस्टोरेंट लगता है कि प्रशासन के किसी भी अफसर को नजर नहीं आ रहा है। यह स्थिति तो तब है जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के राजेन्द्र के बेसमेंट में हुए दुखद हादसे पर चिंता व्यक्त की है और प्रदेश की योगी सरकार भी तमाम बिल्डिंगों में बेसमेंट में चल रही कारोबारी गतिविधियों को लेकर सख्त है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की भी परवाह नहीं: इतना ही नहीं योगी सरकार ने प्रदेश के भर के विकास प्राधिकरण प्रशासकों को बेसमेंट में चल रही कारोबारी गतिवियों को रोकने के कड़े निर्देश दिए है। साथ इसके लिए अफसरों की भी जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के इस आदेश को लेकर अफसर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा सिविल लाइन की अभिक्रम बिल्डिंग में बेसमेंट में चल रहे बार व रेस्टोरेंट से लगाया जा सकता है। और फिर दिल्ली के राजेन्द्र नगर के बेसमेंट में तीन की मौत सरीखे हादसे होते हैं। केवल अभिक्रम बिल्डिंग ही नहीं महानगर की तमाम ऐसी बिल्डिंग हैं जहां प्राधिकरण से बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनाने के वादे पर मानचित्र स्वीकृत कराने वाले बजाए वहां पार्किंग बनाने के उस जगह का कारोबारी प्रयोग कर रहे हैं। बाउंड्री रोड स्थित होटल क्रिस्टल पैलेस भी ऐसी ही बिल्डिंग है। इस भवन के बेसमेंट में शराब परोसने वाला बार खोल दिया गया है, जोकि पूरी तरह से असंवैधानिक है। लेकिन विकास प्राधिकरण सोया पड़ा है। 

सीलिंग अभियान बंद क्यों हो गया: दिल्ली के राजेन्द्र नगर की बिल्डिंग में एक बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लास में पानी भरने से तीन की मौत के बाद मेडा ने शहर के बेसमेंट के कारोबारी प्रयोग के खिलाफ अभियान शुरू किया था। लेकिन यह अभियान केवल चार दिन चलाया जा सका। इस दौरान पीएल शर्मा रोड, नेहरू रोड व मवाना रोड गंगानगर क्षेत्र में कुछ बेसमेंट जहां व्यापार, नर्सिंग होम, अस्पताल, ओपीडी, लाइब्रेरी, पल्लवपुरम में बाइक रिपेयरिंग वर्कशॉप आदि चल रहे थे उन्हें जरूर सील किया था। लेकिन उसके बाद इस सीलिंग अभियान को क्यों रोक दिया गया। क्या विकास प्राधिकरण अधिकारियों को दिल्ली के राजेन्द्र नगर की बिल्डिंग के बेसमेंट में तीन की मौत सरीखे किसी अन्य बड़े हादसे का इंतजार है। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS