मेरठ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से नेहरू रोड पर घर में ही बना लिया आलीशान होटल, डीएम से शिकायत

  • [By: Meerut Desk || 2024-10-08 15:26 IST
मेरठ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से नेहरू रोड पर घर में ही बना लिया आलीशान होटल, डीएम से शिकायत

मेरठ। जनपद में अवैध निर्माण कार्य पूरे जोरो पर चल रहा है। विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गरम करने में लगे हुए है और बिना मानचित्र पास कराये धड्ड्ले से अवैध निर्माण बन रहे है और सूबे की योगी सरकार को करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है। 

दरअसल सिविल लाइन क्षेत्र के के नेहरू रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में आवासीय भवन को बिना मानचित्र पास कराये और लैंड उसे परिवर्तन के ही आलीशान होटल का निर्माण कर लिया गया। ग़ौरतलब है कि पहले इस भवन में कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाता था। अब कोचिंग सेंटर को हटाकर उसी जगह पर एक आलीशान होटल बनवा दिया गया। इस होटल के अवैध निर्माण में विकास प्राधिकरण का पूरा हाथ है। कार्यवाही तो बहुत दूर की बात है विकास प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी ने यहाँ आकर नजरे भी नहीं डाली। आसपास के लोगों का कहना है कि यह होटल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनात एक अधिशासी अभियंता ने बनवाया है। और उसी अधिशासी अभियंता का भाई मेरठ विकास प्राधिकरण में ठेकेदारी करता है। शायद इसी वजह से मेरठ विकास प्राधिकरण इस अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं कर सका है। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे है कि इसी नवरात्र में इस होटल का उद्घाटन भी हो जाएगा।

बिना मानक पूरे किये बना लिया होटल: आसपास के लोगों का कहना है कि यदि कभी इस होटल में आग जैसा कोई हादसा हो गया तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता हैं। दरअसल होटल निर्माण से सम्बंधित विकास प्राधिकरण ने कुछ मानक निर्धारित किये हुए है। लेकिन इस अवैध होटल के निर्माण करने वालों ने खुद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में नौकरी करते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण की निर्माण संबंधी तमाम नियमावली को कूड़े के ढेर में फेंक कर इस अवैध होटल का निर्माण किया है। यदि कभी आग जैसा हादसा हो गया तो भागने तक का मौका नहीं मिलेगा। आपको विक्टोरिया पार्क का अग्नि हादसा तो याद ही होगा। 

सरकारी जमीन पर कब्ज़ा: इस होटल में प्रवेश करने के लिए सरकारी जमीं पर कब्जाकर पटरी/सीढ़ियां बनाई गई है। इसके अतिरिक्त सरकारी जमीन पर कब्जाकर एक प्लेटफॉर्म बनाया गया है जिसपर भारी भरकम जनरेटर रखा जायेगा। 

सड़क पर पार्किंग: इस अवैध निर्माण पर बने होटल में आने वालों के लिए पार्किंग की कोई वैध व्यवस्था नहीं है। ट्रैफिक भरी सड़क पर ही गाड़िया खड़ी की जाएगी जिससे भयंकर जाम की स्थिति पैदा होगी। 

जिलाधिकारी से हुई शिकायत: भरी आबादी में अवैध निर्माण पर बने इस होटल की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि पश्चिमी कचहरी मार्ग से जाने वाले नेहरू रोड मार्ग पर कोठी नंबर-3 व 4 नेहरू रोड में कोचिंग सेंटर के स्थान पर अवैध निर्माण कर एक शानदार होटल बनकर तैयार किया जा रहा है। होटल के सामने सरकारी जमीन पर एक बड़ा प्लेटफार्म बनाकर नाले की चार दिवारी तोड़कर उसको भी इस्तेमाल में लेते हुए इस होटल में इस्तेमाल आने वाले जनरेटर के लिए यह प्लेटफार्म बना दिया गया है। एक या दो दिन में जनरेटर रख दिया जाएगा। शिकायती पत्र में इस अवैध होटल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है।

SEARCH

RELATED TOPICS