प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ सीबीआई ने बंद किया भ्रष्टाचार का केस
- [By: Meerut Desk || 2024-03-29 16:00 IST
आठ महीने पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा बने प्रफुल्ल पटेल के ख़िलाफ़ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को सीबीआई ने बंद कर दिया है। ग़ौरतलब है कि अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी एनडीए में शामिल हो गए थे। अब एक मामले में सीबीआई ने उनपर चल रहे केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उनके खिलाफ एयर इंडिया- इंडियन एयरलाइन्स मर्जर मामले में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। बता दें कि मर्जर के वक्त प्रफुल्ल पटेल केंद्र में सिविल एविएशन मिनिस्टर थे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कथित घोटाले में संदिग्ध होने के चलते सीबीआई और ईडी ने प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की थी। दरअसल 2019 में ईडी ने विशेष अदालत को बताया था कि इस घोटाले के आरोपी और बिचौलिए दीपक तलवार प्रफुल्ल पटेल के करीबी थे। 2008-09 में केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान उन्होंने दीपक तलवार को फायदा पहुंचाया था। दीपक तलवार ने एयर इंडिया के रूट्स को प्राइवेट एयरलाइन्स में बांटने में मदद की थी।
19 मार्च को सीबीआई ने इस मामले में राउज अवेन्यू कोर्ट के विशेषशे जज (सीबीआई) के सामने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर विचार करने के लिए 15 अप्रैलप्रै की तारीख दी है। बता दें कि जुलाई में अजित पवार ने प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत अन्य सीनियर 6 नेताओं के साथ शरद पवार का साथ छोड़ दिया था। फिलहाल अजित पवार और उनके समर्थक महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा हैं।
ग़ौरतलब हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 2017 में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। यह 840 करोड़ के कथित घोटाले से जुड़ा केस था। हालांकि सीबीआई का कहना है कि इस मामले में किसी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला इसलिए क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी गई है। अब विशेष अदालत को तय करना है कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या फिर आगे जांच का आदेश दिया जाए।
— NEWS LIFE (@NewsLifeIndia) March 29, 2024
RELATED TOPICS
- एक तीर से तीन शिकार कर योगी, अखिलेश और मायावती को निपटाने की तैयारी
- अपने ससुर एनटीआर की पार्टी में बगावत कराकर पार्टी पर कब्ज़ा करके मुख्यमंत्री बनने वाले एन चंद्रबाबू नायडू
- बाबा का कद और रुतबा कम करने की तैयारी
- यूपी में भाजपा की मनमानी और संघ से दूरी पड़ी भारी
- कब तक साथ रहेंगे नरेंद्र मोदी, नितीश और चंद्रबाबू नायडू
- समझौतों के साथ नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री
- अभिनेता अक्षय कुमार और कंगना रानौत की राह पर रश्मिका मंदाना, बनी भाजपा प्रचारतंत्र का हिस्सा
- भाजपा के दूसरे नेता 75 साल में रिटायर्ड, खुद मोदी 75 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाह रहे है
- जब लोग कोरोना से मर रहे थे तब मोदी की पार्टी वैक्सीन कंपनी से करोड़ों रूपये ले रही थी: राहुल गाँधी
- मृत पड़ी बसपा में जान डालने वाले आकाश आनंद को मायावती ने किया ख़ामोश
- प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषणों में झूठ ही झूठ
- देश में दलितों और मुस्लिमों का हो रहा उत्पीड़न: मायावती
- सरकार में आने पर चुनावी बॉन्ड योजना को फिर वापस लाएंगे: वित्तमंत्री
- डॉ मनमोहन सिंह के पुराने भाषण पर नरेंद्र मोदी का झूठ, नफरती भाषण पर चुनाव आयोग चुप
- VVPAT मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा: चुनावी प्रक्रिया में पवित्रता चाहिए
- बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल हुए सांसद मलूक नागर
- कांग्रेस की पांच गारंटी देश का भविष्य बदल सकती है
- जयंत चौधरी ने लिया दादा चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न