कांग्रेस की पांच गारंटी देश का भविष्य बदल सकती है
- [By: Meerut Desk || 2024-04-10 18:34 IST
कांग्रेस की पांच गारंटी देश का भविष्य बदल सकती है
युवा न्याय
1. पहली नौकरी पक्की - हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
2. भर्ती भरोसा - 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे
3. पेपर लीक से मुक्ति - पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां
4. गिग-वर्कर सुरक्षा - गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा
5. युवा रोशनी - युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड
नारी न्याय
1. महालक्ष्मी - हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए
2. आधी आबादी, पूरा हक - केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण
3. शक्ति का सम्मान - आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से
4. अधिकार मैत्री - महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में
5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल - कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल
किसान न्याय
1. सही दाम - MSP की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ
2. कर्ज़ मुक्ति - क़र्ज़ माफ़ी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग
3. बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर - फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर
4. उचित आयात-निर्यात नीति - किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी
5. GST-मुक्त खेती - किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी
श्रमिक न्याय
1. श्रम का सम्मान - दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपए, मनरेगा में भी लागू
2. सबको स्वास्थ्य अधिकार - ₹25 लाख का हेल्थ-कवर: मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी
3. शहरी रोजगार गारंटी - शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना
4. सामाजिक सुरक्षा - असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा
5. सुरक्षित रोजगार - मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद
हिस्सेदारी न्याय
1. गिनती करो - सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती
2. आरक्षण का हक - संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर SC/ST/OBC को आरक्षण का पूरा हक
3. SC/ST सब प्लान की कानूनी गारंटी - जितनी SC/ST जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी
4. जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ - वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला
5. अपनी धरती, अपना राज - कांग्रेस उन बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित करेगी जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह हैं
RELATED TOPICS
- एक तीर से तीन शिकार कर योगी, अखिलेश और मायावती को निपटाने की तैयारी
- अपने ससुर एनटीआर की पार्टी में बगावत कराकर पार्टी पर कब्ज़ा करके मुख्यमंत्री बनने वाले एन चंद्रबाबू नायडू
- बाबा का कद और रुतबा कम करने की तैयारी
- यूपी में भाजपा की मनमानी और संघ से दूरी पड़ी भारी
- कब तक साथ रहेंगे नरेंद्र मोदी, नितीश और चंद्रबाबू नायडू
- समझौतों के साथ नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री
- अभिनेता अक्षय कुमार और कंगना रानौत की राह पर रश्मिका मंदाना, बनी भाजपा प्रचारतंत्र का हिस्सा
- भाजपा के दूसरे नेता 75 साल में रिटायर्ड, खुद मोदी 75 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाह रहे है
- जब लोग कोरोना से मर रहे थे तब मोदी की पार्टी वैक्सीन कंपनी से करोड़ों रूपये ले रही थी: राहुल गाँधी
- मृत पड़ी बसपा में जान डालने वाले आकाश आनंद को मायावती ने किया ख़ामोश
- प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषणों में झूठ ही झूठ
- देश में दलितों और मुस्लिमों का हो रहा उत्पीड़न: मायावती
- सरकार में आने पर चुनावी बॉन्ड योजना को फिर वापस लाएंगे: वित्तमंत्री
- डॉ मनमोहन सिंह के पुराने भाषण पर नरेंद्र मोदी का झूठ, नफरती भाषण पर चुनाव आयोग चुप
- VVPAT मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा: चुनावी प्रक्रिया में पवित्रता चाहिए
- बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल हुए सांसद मलूक नागर
- जयंत चौधरी ने लिया दादा चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न
- प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ सीबीआई ने बंद किया भ्रष्टाचार का केस