मृत पड़ी बसपा में जान डालने वाले आकाश आनंद को मायावती ने किया ख़ामोश
- [By: PK Verma || 2024-05-08 15:41 IST
मायावती ने आकाश आनंद से वापस लिया राजनीतिक उत्तराधिकार
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। इतना ही नहीं मायावती ने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस ले लिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रैली में आकाश आनंद जमकर भारतीय जनता पार्टी पर आग उगल रहे थे। आकाश ने भाजपा की सरकार को आतंकवादियों की सरकार भी कहा और उन्हें जूता मारने की भी जनता से बात कही। जानकारी के अनुसार जिस तरह से आकाश आनंद बसपा प्रत्याशियों की चुनावी जनसभाओं में आक्रामकता दिखाते हुए मोदी-योगी सरकार पर तीखे हमले कर रहे थे उनके शब्दों के चयन पर मायावती नाराज़ थी।
— Hashim (@hashim0778) May 7, 2024
मायावती का कहना है कि बसपा व मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। ग़ौरतलब है कि मायावती के भाई आनन्द कुमार बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
मायावती ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आकाश आनंद को बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर यानि राष्ट्रीय समन्वयक का दायित्व सौंपा था। लंदन से एमबीए की डिग्री लेने वाले आकाश आनंद वैसे तो नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद से ही दूसरे राज्यों में सक्रिय थे, लेकिन मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद से उनकी सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। आकाश आनंद को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाए जाने के साथ ही मायावती ने उन्हें उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बाहर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लोकसभा चुनाव 2024 में आकाश की उत्तर प्रदेश में भी बहुत सक्रियता दिखी। चुनावी रैलियों में अकाशा आनंद स्टार प्रचारक की तरह से चमके और राजनीति के आसमान पर छा गए। आकाश आनंद को अचानक दोनों जिम्मेदारियों से हटाने के पीछे तमाम तरह की चर्चा है लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह से वह पार्टी प्रत्याशियों की चुनावी जनसभाओं में आक्रामकता दिखाते हुए मोदी-योगी सरकार पर तीखे हमले कर रहे थे, उनके शब्दों के चयन पर बसपा प्रमुख नाराज थी। पार्टी के नेताओं का कहना है कि बहन जी विपक्ष पर भी हमला बोलते वक्त भी राजनीतिक शुचिता का पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन छह अप्रैल से प्रदेश में चुनावी जनसभाएं कर रहे आकाश अपने भाषण में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, उससे मायावती असहज महसूस कर रही थी।
रैलियां रद्द कर आकाश को दिल्ली भेजा। बताया जाता है कि आकाश को भाषा में संयम बरतने के लिए कहा भी गया, लेकिन वह नहीं रुके। ऐसे में मायावती की नाराजगी तब बढ़ गई जब उन्होंने आकाश आनंद को सीतापुर की रैली में प्रदेश सरकार को गद्दारों और आतंकवादियों की सरकार बताने से लेकर जूता मारने जैसी भाषा सुनी। आकाश आनंद के दिए गए भाषण को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके साथ ही पार्टी के चार लोकसभा प्रत्याशियों पर भी एफआईआर दर्ज होने के बाद तो मायावती ने उनकी सभी रैलियां ही रद्द कर दी। आकाश को प्रदेश से बाहर नई दिल्ली भेज दिया।
मंगलवार रात मायावती ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने की संबंधी पांच माह पुरानी घोषणा को वापस लेने की जानकारी दी।
ग़ौरतलब है कि बहुजन समाज को लेकर डॉ. आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कांशीराम की राजनीतिक विरासत संभालने वाली मायावती ने पिछले वर्ष 10 दिसंबर को अपने छोटे भाई आनंद कुमार के 29 वर्षीय बेटे आकाश को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाए जाने की घोषणा की थी।
लेकिन सोशल मीडिया पर मायावती के इस फ़ैसले की तीखी आलोचना हो रही है। कई लोगों ने कहा कि मायावती ने अपनी पार्टी को बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है। मायावती ने बसपा को ख़त्म कर दिया है। मायावती दलितों से वोट लेकर बीजेपी के इशारों पर काम करती है।
RELATED TOPICS
- एक तीर से तीन शिकार कर योगी, अखिलेश और मायावती को निपटाने की तैयारी
- अपने ससुर एनटीआर की पार्टी में बगावत कराकर पार्टी पर कब्ज़ा करके मुख्यमंत्री बनने वाले एन चंद्रबाबू नायडू
- बाबा का कद और रुतबा कम करने की तैयारी
- यूपी में भाजपा की मनमानी और संघ से दूरी पड़ी भारी
- कब तक साथ रहेंगे नरेंद्र मोदी, नितीश और चंद्रबाबू नायडू
- समझौतों के साथ नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री
- अभिनेता अक्षय कुमार और कंगना रानौत की राह पर रश्मिका मंदाना, बनी भाजपा प्रचारतंत्र का हिस्सा
- भाजपा के दूसरे नेता 75 साल में रिटायर्ड, खुद मोदी 75 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाह रहे है
- जब लोग कोरोना से मर रहे थे तब मोदी की पार्टी वैक्सीन कंपनी से करोड़ों रूपये ले रही थी: राहुल गाँधी
- प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषणों में झूठ ही झूठ
- देश में दलितों और मुस्लिमों का हो रहा उत्पीड़न: मायावती
- सरकार में आने पर चुनावी बॉन्ड योजना को फिर वापस लाएंगे: वित्तमंत्री
- डॉ मनमोहन सिंह के पुराने भाषण पर नरेंद्र मोदी का झूठ, नफरती भाषण पर चुनाव आयोग चुप
- VVPAT मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा: चुनावी प्रक्रिया में पवित्रता चाहिए
- बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल हुए सांसद मलूक नागर
- कांग्रेस की पांच गारंटी देश का भविष्य बदल सकती है
- जयंत चौधरी ने लिया दादा चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न
- प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ सीबीआई ने बंद किया भ्रष्टाचार का केस