लड़के की सरकारी नौकरी लगी, तो मंदिर में जबरन लड़की की मांग भरवाकर करवाई शादी, रोता रहा युवक
- [By: Meerut Desk || 2024-12-16 14:44 IST
बेगूसराय: जनपद मे एक युवक की अध्यापक की सरकारी नौकरी लगते ही उसकी मंदिर में जबरन शादी कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल अवनीश नामक युवक की हाल ही में अध्यापक के पद पर सरकारी नौकरी लगी थी। एक लड़की के साथ पिछले चार साल से उसकी दोस्ती थी। लड़के की सरकारी नौकरी लगते ही लड़की के घरवालों ने अविनाश से लड़की के साथ शादी करने की बात की तो लड़के ने मना कर दिया।
सरकारी अध्यापक के शादी से इंकार करने पर लड़की के परिजनों ने मंदिर में जबरन अविनाश से लड़की की मांग भरवाई और सात फेरे लगवा दिए। बेबस अविनाश रोता रहा, गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। और उसका 'पकड़ोआ विवाह' करा दिया। मन्त्रोंचारण के बीच विवाह संपन्न हो गया।
दरअसल बिहार के बेगूसराय 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था। उस दौर में दर्जनों युवक युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी। हालांकि अब यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई, लेकिन अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है। इससे पहले भी सरकारी नौकरी मिलने वाले युवकों को ढूंढकर उसका जबरन विवाह कराया जाता था। इस तरह की कई वीडियो भी वायरल हो चुकी है।
RELATED TOPICS
- व्यक्ति विशेष: श्रीमान दौलतराम साहेब
- डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और जीवनशैली में बदलाव की जरूरत
- सुपरस्टार सामंथा और कमल हसन, सलमा हाईक, निक जोनास और टॉम हैंक्स ने कैसे हराया डायबिटीज को, आपको जानना चाहिए
- राष्ट्रवाद, इंसानियत और भाईचारे की बड़ी मिसाल थे साहेब
- एशियन एक्सप्रेस ... निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता
- पांच सदी के बाद अपने घर में पहुंचे प्रभु रामलला
- एशियन एक्सप्रेस की वेबसाइट व मोबाइल ऐप लॉन्च से मेरे दादाजी का सपना पूरा हुआ: लिपिका वर्मा