विकास प्राधिकरण बिछाएगा 400 करोड़ से सड़कों का जाल: अभिषेक पांडेय

  • [By: PK Verma || 2024-03-16 17:04 IST
विकास प्राधिकरण बिछाएगा 400 करोड़ से सड़कों का जाल: अभिषेक पांडेय

मेरठ। प्रदेश की योगी सरकार के विकास की रफ़्तार को और गति देने में लगे है मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय। उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के दिशा निर्देशन में शहर में विकास की रफ्तार तेज हो रही है। अब विकास प्राधिकरण 400 करोड़ से शहर में सड़कों का जाल बिछाएगा जो शहर की तस्वीर ही बदल देगा। ग़ौरतलब है कि मेरठ महायोजना 2031 लागू होने के साथ शहर का विस्तार हो गया है। पहले जहां 500 वर्ग किलोमीटर में विकास प्राधिकरण का क्षेत्र था वह अब बढ़कर 1043 वर्ग किलोमीटर जा पहुंचा है। डिस्ट्रिक्ट रोड प्लान के तहत विकास प्राधिकरण करीब 400 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाएगा, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

दरअसल विकास प्राधिकरण ने पूरे शहर की कॉलोनियों और सघन आबादी वाले बाहरी क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए रोड प्लान तैयार किया है। हाल ही में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने समीक्षा बैठक में डिस्ट्रिक्ट रोड प्लान तैयार करने के निर्देश थे। इसके लिए विकास प्राधिकरण को नोडल बनाते हुए लोक निर्माण विभाग को इन मार्ग के निर्माण का जिम्मा दिया था। इसी के तहत विकास प्राधिकरण 28 सड़कें बनाएगा जो विभिन्न कॉलोनियों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगा जो गढ़ रोड, हापुड़ रोड, रुड़की रोड, मवाना रोड, दिल्ली रोड, बागपत रोड से जाकर मिलेंगे। विकास प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने इसका डिजाइन तैयार कर लिया है। केंद्र सरकार से विशेष फंड के अंतर्गत 168 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं अब विकास प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत देहात और शहर को जोड़ने के लिए 400 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। ये सड़कें मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में भविष्य की शानदार तस्वीर पेश करेगी। यह विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय का विज़न और लगन का नतीजा है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया:

"मेरठ ऐतिहासिक व पौराणिक शहर है। शहर को उसके गौरव का अहसास कराने को प्लानिंग की गई है। महा योजना 2031 लागू होने के बाद अब प्राधिकरण का विस्तारित क्षेत्र देहात तक पहुंच गया है। ऐसे में देहात और शहर को मिलाने के लिए करीब 400 करोड़ से सड़कों का निर्माण होगा।"

विकास प्राधिकरण मवाना रोड को किला रोड से जोड़ने के लिए करीब पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क पर पेडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रीट के रूप में विकसित कर रहा है। विकास प्राधिकरण ने अवस्थापना निधि से करीब 15 करोड़ का बजट निर्धारित किया था लेकिन 17.5 करोड़ की ग्रांट मिल जाने के बाद अब इस धनराशि से विकास प्राधिकरण पेडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रीट का काम करेगा। वहीं अवस्थापना निधि के बजट से अन्य विकास कार्य होंगे। इसी के साथ एक करोड़ से सिटी फोरेस्ट, 7 करोड़ से क्रांति धरा पार्क, 12 करोड़ से मेरठ मंडपम, गंगोल तीर्थ पर दो करोड़ से वाटर रीचार्ज प्लांट आदि के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इनके लिए कुछ में टेंडर हो गए हैं और कुछ में मौके पर काम भी चालू हो गया है। दिल्ली रोड को वेदव्यासपुरी होते हुए एनएच-58 पर जोड़ने के लिए 30 करोड़ का एस्टीमेट है लेकिन अभी टाउन प्लानिंग स्कीम (टीपीएस) के तहत हुडको किसानों से वार्ता करेगी।

बनने वाली मुख्य सड़कें:

  • 5 करोड़ 19 लाख से हापुड रोड ग्राम फफूंडा से ग्राम पिपली खेड़ा तक 24 मीटर चौड़ी 2.42 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
  • 7 करोड़ 25 लाख से 24 मीटर चौड़ी और 2.96 किलोमीटर लंबी ग्राम गंगोल से बिजली बंबा बाईपास तक सड़क का निर्माण।
  • 5 करोड़ 19 लाख से ग्राम गंगोल से ग्राम नरहेड़ा तक 2.33 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य।
  • 4 करोड़ 33 लाख से रोशनपुर डोरली से लावड़ रोड तक 1.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य।
  • 6 करोड़ 93 लाख से मेरठ रोड की बाईपास से सेंट्रल डिस्टलरी एवं ब्रेवरीज तक 24 मीटर चौड़ी और 2.58 किलोमीटर लंबी सड़क वाया आबू नाला 2 का निर्माण कार्य।
  • 7 करोड़ 21 लाख से मेरठ बिजनौर रोड वाया ग्राम फिटकरी का 24 मीटर चौड़ी सड़क का 3 किलोमीटर का निर्माण कार्य।
  • 10 करोड़ 9 लाख से वेद व्यास पुरी को दिल्ली रोड तक 1.18 किलोमीटर तथा 24 मीटर सड़क का निर्माण कार्य।
  • 12 करोड़ 61 लाख से परतापुर बायपास से घाट रोड का निर्माण कार्य।
  • 10 करोड़ 27 लाख से मेरठ रुड़की बाईपास अपोजिट सुशांत सिटी घाट रोड का निर्माण।
  • 13 करोड़ 9 लाख से ग्राम मसूरी से लावड़ तक जाने वाली 24 मीटर चौड़ी करीब 5.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण।
  • बड़ौत रोड को शामली रोड तक मिलाने के लिए 24 मीटर चौड़ी और करीब सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण।
  • 7 करोड़ 31 लाख से 24 मीटर चौड़ी और 4.86 किलोमीटर लंबी किला परीक्षितगढ़ को अबू नाल 2 के जरिए गढ़ रोड तक मिलने के लिए सड़क का निर्माण।

कौन है अभिषेक पांडेय: अभिषेक पांडेय 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं। अभिषेक पांडेय गोरखपुर में आवास विकास कालोनी शाहपुर के रहने वाले हैं। अभिषेक पांडेय ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज में 31वां स्थान प्राप्त किया था। अभिषेक पांडेय के पिता रमेश चंद्र पांडेय और छोटा भाई आशीष इंजीनियर है। अभिषेक ने 2012 में आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। इसके बाद इनका सेलेक्शन टाटा स्टील में हो गया, लेकिन नौकरी छोड़कर वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए। पहले ही प्रयास में अभिषेक पांडेय ने सिविल परीक्षा क्रैक कर ली और 31वा स्थान प्राप्त किया। बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय 27 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया। विकास प्राधिकरण में ज्वाइन करते ही विभाग को पता चल गया कि जो भ्रष्टाचार, कामचोरी, रिश्वतखोरी चलती आई है अब नहीं चलेगी। अभिषेक पांडेय ने अवैध निर्माण करने वालों, बिना मानचित्र कॉलोनी काटने वालों के लिए बाबाजी का बुलडोज़र हमेशा तैयार रखा और शिकायत या सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही कर दी। 

TAGS

# #MDA