2 रिश्वतख़ोर महिला लेखपाल सस्‍पेंड, रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाई 

  • [By: Meerut Desk || 2025-03-11 16:41 IST
2 रिश्वतख़ोर महिला लेखपाल सस्‍पेंड, रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाई 

सिद्धार्थनगर: जनपद में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम बांसी ने दो महिला लेखपालों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही तहसीलदार बांसी को मामले की जांच सौंपी है। दोनों लेखपाल बांसी तहसील की हैं। इन पर काम के बदले एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का आरोप है। 

एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय ने बताया कि रविवार की शाम महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बांसी क्षेत्र संख्या 57 तेजगढ़ की लेखपाल और क्षेत्र संख्या 131 उदयपुर की लेखपाल दिख रही हैं। इनके सामने एक व्यक्ति द्वारा कुछ रुपये गिनकर एक पत्रावली में रखा जा रहा है। साथ ही रुपये समेत उस पत्रावली को उस व्यक्ति से महिला लेखपाल अपने हाथों में प्राप्त कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि इससे साफ लग रहा है कि उक्त महिला लेखपाल ने उस धनराशि को प्राप्त किया है। उनका यह कृत्य उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के प्रविधानों के सर्वथा विरुद्ध है एवं अत्यंत आपत्तिजनक है।

वहीं वीडियो में यह दिख रहा है कि किसी व्यक्ति से एक महिला लेखपाल कुछ धनराशि प्राप्त कर रही हैं और दूसरी महिला लेखपाल मौके पर पैसे ले रही लेखपाल के साथ उपस्थित होकर पूरे प्रकरण को पास से देख भी रही हैं। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त लेखपाल की संलिप्ता उस धनराशि में है। दूसरी महिला लेखपाल का यह कृत्य उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के सर्वथा प्रतिकूल है।

SEARCH

RELATED TOPICS