दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद यूपी में अवैध बेसमेंट पर सीएम योगी सख्त

  • [By: Lucknow Desk || 2024-07-31 17:56 IST
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद यूपी में अवैध बेसमेंट पर सीएम योगी सख्त

लखनऊ। दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था। जिसमे कोचिंग ले रहे बच्चों में से तीन बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। इसे लेकर दिल्ली पुलिस से लेकर एमसीडी ने एक्शन लिया और केंद्र सरकार ने भी जांच के लिए कमेटी बना दी। उक्त कोचिंग संस्थान पर सील भी लगा दी गई है। अब यूपी में भी योगी सरकार अवैध बेसमेंट को लेकर सख्त हो गई। इस दुर्घटना के बाद यूपी की योगी सरकार भी एक्शन मोड पर है। उन्होंने बेसमेंट में अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए।

यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार को एक लेटर जारी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव से हुई घटना के बाद सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से ये निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमारतों के बेसमेंट में खासतौर से पार्किंग के स्थान पर जारी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएं। अवर अभियंता, सहायक अभियंता और जोनल अधिकारी की टीम इस मामले की जांच पड़ताल करेगी।

योगी सरकार ने ऐसे स्थानों को चिन्हिंत कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अगर नक्शे में बेसमेंट दर्शाए गए हैं तो वहां बारिश के समय खुदाई न करें। अगर किसी स्थिति में खुदाई भी की गई तो सुरक्षा मानकों को पूरा ख्याल रखा जाए, जिससे वहां के लोगों और मजदूरों की जानमाल का खतरा उत्पन्न न हो।

जानें क्या है पूरा मामला: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर में शनिवार को बारिश का पानी भर गया था, जिसमें डूबने से तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई। इसे लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश व्याप्त है। दिल्ली के एलजी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गृह मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया, जो इस मामले की जांच कर 30 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।

मेरठ में भी भवनों में अवैध रूप से संचालित बेसमेंट को लेकर आवास विकास परिषद् और मेरठ विकास प्राधिकरण सख़्त कार्यवाही कर रहा है। कई अवैध बेसमेंट को सील किया गया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS