निलंबन के बाद भ्रष्ट समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला पर अब मुकदमा दर्ज़ 

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-02 16:06 IST
निलंबन के बाद भ्रष्ट समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला पर अब मुकदमा दर्ज़ 

अमेठी। जनपद में में निलंबन की कार्रवाई के होने के बाद अब समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला पर उपनिदेशक समाज कल्याण ने गौरीगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पूरे मामले की जांच सीओ गौरीगंज को दी गई है। निलंबन और मुकदमे की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा है। दरअसल, मुकदमे की कार्रवाई से पहले मंत्री असीम अरूण के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

उपनिदेशक समाज कल्याण राकेश रमन ने गौरीगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि समाज कल्याण विभाग के प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल ने विभाग के मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उनके मोबाइल के यूपीआई से 40,000 रुपये अपनी पत्नी मंजू शुक्ला के खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच में कार्यालय से जुड़े दो लोगों ने घटना की पुष्टि करते हुए गवाही भी दी।

दूसरी ओर समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने पहले कहा कि उन्होंने एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा गोकुल प्रसाद को दिए गए पैसे अपनी पत्नी के खाते में लेकर उसे वापस लौट आए थे जबकि जांच के दौरान उन्होंने कहा कि गोकुल प्रसाद को पैसे उधार दिए थे और उसे वापस लिए। प्रकरण को भ्रष्टाचार की श्रेणी में मानते हुए उपनिदेशक ने गौरीगंज कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया है। इस संबंध मेंएसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। सीओ गौरीगंज को जांच सौंपी गई है।

SEARCH

RELATED TOPICS