माफ़िया मुख़्तार की मौत पर भड़के अखिलेश

  • [By: Meerut Desk || 2024-03-29 15:22 IST
माफ़िया मुख़्तार की मौत पर भड़के अखिलेश

लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे माफ़िया डॉन मुख़्तार अंसारी की मौत होने पर विपक्ष के कई नेताओं ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आरोप लगाए है। माफ़िया डॉन मुख़्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो हिफाजत न कर पाए उसे सत्ता का कोई हक नहीं है।

अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को सोशल साइट एक्स पर योगी सरकार पर कई आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं। वहीं सपा नेता प्रोफेसर राम गोपाल ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा। अखिलेश ने कई वजहें भी गिनाये। अखिलेश ने लिखा, थाने में बंद रहने के दौरान, जेल के अंदरअं आपसी झगड़े में, जेल के अंदर बीमार होने पर, न्यायालय ले जाते समय, अस्पताल ले जाते समय, अस्पताल में इलाज के दौरान, झूठी मुठभेड़ दिखाकर, झूठी आत्महत्या दिखाकर, किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैरक़ानूनी हैं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

SEARCH

RELATED TOPICS