भाजपा ने यूपी से 4 पिछड़ों समेत 7 राज्यसभा उम्मीदवार उतारे

  • [By: Lucknow Desk || 2024-02-12 15:26 IST
भाजपा ने यूपी से 4 पिछड़ों समेत 7 राज्यसभा उम्मीदवार उतारे

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। ये सभी प्रत्याशी 14 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ग़ौरतलब हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से सात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सात में से छह प्रत्याशी नए हैं जबकि सुधांशु त्रिवेदी को एक बार फिर मौका मिला है।

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और यूपीए सरकार में मंत्री रहे व कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए आरपीएस सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी  के आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, गाजीपुर सदर की पूर्व विधायक संगीता बलवंत बिंद, मुगलसराय से पूर्व विधायक साधना सिंह और मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह को भी प्रत्याशी बनाया है। यूपी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या देखते हुए भारतीय जनता पार्टी  के सभी प्रत्याशियों का राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होना तय है। पार्टी ने जातीय समीकरण साधने के लिए एक ब्राह्मण, एक वैश्य, एक ठाकुर और चार पिछड़े (कुर्मी, मौर्य, जाट व बिंद) को प्रत्याशी बनाया है। 

ग़ौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दोनों उप मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सभी वरिष्ठ नेताओं का मौजूद रहेंगे। 

TAGS

# #BJP

SEARCH

RELATED TOPICS