भाजपा सांसद रवि किशन की दूसरी पत्नी ने मांगा बेटी के लिए अधिकार 

  • [By: Meerut Desk || 2024-04-17 15:02 IST

लखनऊ। भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की एक दूसरी पत्नी और उसकी बेटी ने पत्रकारों से वार्ता की। जिसमे उक्त महिला ने अपना नाम अपर्णा ठाकुर बताते हुए कहा की 28 साल पहले उसकी शादी भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ हुई थी। उस शादी से उनकी एक बेटी भी है। महिला ने बताया की वह चाह्ती है कि रवि किशन हमारी बेटी को सार्वजानिक रूप से स्वीकार करे तथा उसे एक पुत्री के तमाम अधिकार दें। 

दूसरी पत्नी अपर्णा ठाकुर की अचानक से प्रेस कांफ्रेंस में हुए खुलासे से गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन बुरी तरह से फंसते नज़र आ रहे है। लोकसभा चुनाव से पहले रवि किशन बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस सकते हैं। अपर्णा ठाकुर नामक उक्त महिला ने दावा किया है कि वह रविकिशन की पत्नी है और दोनों की एक बेटी भी है। अपर्णा ठाकुर है और वह भाजपा सांसद रवि किशन से मांग कर रही है कि वह अपनी बेटी को सावर्जनिक रूप से अपना लें। अपर्णा ने कहा कि उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। अपर्णा ने कहा कि वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटायेगी। 

अपर्णा ठाकुर ने ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। जिसमें उसने कहा कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों ने साल 1996 में मुंबई में शादी की थी। जिसमें दोनों के परिवार और खास दोस्त भी शामिल हुए थे। अपर्णा का कहना है कि दोनों की एक बेटी है। वह चाहती है कि रवि किशन उसे सामाजिक रूप से अपनाएं। अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते तो अपर्णा ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही।

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद रवि किशन की कथित पत्नी अपर्णा ठाकुर के साथ उसकी बेटी भी साथ थी। बेटी ने भी दावा किया है कि रवि किशन उसके पिता हैं और उससे मिलने भी आया करते थे। अपर्णा ठाकुर की बेटी ने कहा कि उसे कभी पिता का प्यार नहीं मिला। रवि किशन उन्हें मिलने घर जाते थे और कुछ समय में वापस चले जाते थे। वह उनके साथ रुकते नहीं थे। उसने कहा, ”उनसे कई बार मेरी बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की। पिछली बार मुझे सिर्फ़ दस हजार रूपये की जरूरत थी। मैंने उनसे पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए।” रवि किशन की बेटी ने बताया की वह फिल्मों में हीरोइन बनना चाहती थी, लेकिन रवि किशन ने उसकी मदद नहीं की। उसका दावा है कि वह लारा दत्ता के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है।

अपर्णा ठाकुर का दावा: अपर्णा ठाकुर ने कहा कि रवि किशन से उसकी मुलाकात साल 1995 में उस वक्त हुई थी जब वह पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अपर्णा ठाकुर का कहना है कि रवि किशन अब भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इस रिश्ते और उनकी बेटी को स्वीकार नहीं करना चाहते। ग़ौरतलब है कि अपर्णा ठाकुर और उसकी बेटी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी ते से वायरल हो रहा है। हालांकि भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। 

SEARCH

RELATED TOPICS