"पैसे वापिस कर दूंगा" चिल्लाता रहा रिश्वतखोर थानेदार शिवशंकर, घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम

  • [By: Meerut Desk || 2025-02-28 13:55 IST
"पैसे वापिस कर दूंगा" चिल्लाता रहा रिश्वतखोर थानेदार शिवशंकर, घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम

मिर्जापुर: जनपद के चील्ह थाने में गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर थानेदार शिवशंकर सिंह को रंगेहाथ घर दबोचा और घसीटते हुए जीप में डालकर ले गई। आरोपी थानेदार जोर-जोर से चिल्लाता रहा। एंटी करप्शन की टीम ने उसे घूस लेने के आरोप में पकड़ा था। थानेदार गिड़गिड़ाता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन उसकी एक न चली और एंटी करप्शन टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

क्या है मामला: दरअसल सूबे के मिर्जापुर में एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को चील्ह के थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो आरोपी थानेदार शिवशंकर सिंह चिल्लाने लगा। खुद को छुड़ा कर भागने की कोशिश भी की। इसके बाद भी एंटी करप्शन टीम ने कोई ढील नहीं दी और आरोपी को घसीटते हुए अपनी जीप तक लेकर आए और जबरस्ती गाड़ी में ठूंस कर अपने साथ ले गई। इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिस वाले एकटक अपने ही थाने के थानेदार को इस तरह से घसीटकर गाड़ी में बैठाते हुए देखते रहे। दरअसल थानेदार ने एक लड़की के परिवार वालों से युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने के लिए घूस ली थी।

मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती और एक युवक कई साल से दोस्त थे। इसी बीच दोनों में शारीरिक संबंध हो गए। मामले की जानकारी जब युवती के घर वालों को हुई तो वह चील्ह थाने पर पहुंचे। युवती के मामा ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस मामले में टाल-मटोल करती रही। लेकिन युवती के मामा कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस पर लड़के के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने के लिए थानेदार शिव शंकर सिंह ने मोटी रकम घूस में मांगी। 

SEARCH

RELATED TOPICS