मुख्यमंत्री योगी ने भ्रष्टाचार में लिप्त अयोध्या के अधिशासी अभियंता को वापिस मूल पद पर भेजा 

  • [By: Lucknow Desk || 2024-07-18 14:52 IST

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ फिर से अपने पुराने तेवर में आ गए है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर बाबा ने पुनः मजबूती से काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल सरयू नहर खण्ड, अयोध्या के तत्कालीन अधिशासी अभियंता की भ्रष्टाचार एवं पदीय दायित्वों में अनियमितता/लापरवाही बरतने की काफ़ी शिकायतें मिल रही थीं।

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना चाबुक चलाया और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की निरंतरता के क्रम में पदीय दायित्वों में अनियमितता/लापरवाही बरतने के दोषी तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड, अयोध्या को मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्णय लिया है।

SEARCH

RELATED TOPICS