संभल हिंसा पर सीएम योगी सख्त, आरोपियों के पोस्टर लगाने और नुकसान की वसूली के आदेश 

  • [By: Lucknow Desk || 2024-11-27 14:41 IST
संभल हिंसा पर सीएम योगी सख्त, आरोपियों के पोस्टर लगाने और नुकसान की वसूली के आदेश 

लखनऊ। प्रदेश के संभल जनपद में हुए बवाल और पत्थरबाजी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रुख बहुत सख़्त है। ग़ौरतलब है कि  संभल बवाल में पत्‍थरबाजी करनेवाले सौ से अधिक उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। अब योगी सरकार इन उपद्रवियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाई करने का मन बना चुकी है। इन उपद्रवियों के पोस्‍टर सार्वजन‍िक स्‍थानों पर लगाए जाएंगे। इन उपद्रवियों से ही बवाल के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने संभाल बवाल को लेकर एक उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

ग़ौरतलब है कि योगी सरकार पहले ही उपद्रवियों अपराधियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति संबंधी अध्यादेश जारी कर चुकी है। फरार उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित हो सकता है। संभल बवाल में अब तक 27 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इनकी फोटो भी जारी की है। इस बीच मुरादाबाद के कमिश्‍नर ने शासन को संभल बवाल पर संभल प्रशासन की ओर से तैयार रिपोर्ट भेज दी है। इसमें शासन को सभी पहलुओं से अवगत कराया गया है। रिपोर्ट में पहले दिन के सर्वे और बाद में हुए सर्वे के दौरान बवाल कैसे बढ़ा, क्या साक्ष्य मिला, सब कुछ विस्तारपूर्वक लखनऊ भेजा गया है। 

मुख्यमंत्री योगी की सख़्ती के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। मंगलवार को स्कूल तो खुले लेकिन, बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रही। हालांकि इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को भी बहाल नहीं हो सकीं। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर एहतियातन प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है। वहीं जामा मस्जिद के आस-पास के इलाकों को छोड़कर शहर के बाजार पूरी तरह से खुले लेकिन वहां सन्नाटा फैला रहा। शहर में शांति बहाल करने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

सोमवार को पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक पुत्र सुहेल इकबाल समेत 2500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करानेका भी निर्णय लिया गया है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए मंगलवार को मस्जिद के पीछे की दुकानों लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी जुटाए। हालांकि उपद्रवियों ने कई कैमरे हिंसा के दौरान तोड़ दिए थे। 

SEARCH

RELATED TOPICS