महिला सिपाही के साथ होटल के कमरे में पकड़े गए सीओ को बनाया सिपाही 

  • [By: Asian Express Live || 2024-06-24 17:51 IST

महिला सिपाही के साथ जुलाई 2021 में कानपुर के एक होटल में अश्लील मुद्रा में पकडे गए उन्नाव के सीओ (पुलिस क्षेत्राधिकारी) रहे कृपाशंकर कन्नौजिया को शासन ने सिपाही बना दिया है। दरअसल आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर शासन ने यह कार्यवाही की। योगी सरकार ने कृपाशंकर कन्नौजिया को ससपेंड करने के बाद विभागीय जांच का आदेश दिया था। वर्तमान में गोरखपुर की 26वी वाहिनी पीएसी में तैनात कृपाशंकर कन्नौजिया को सिपाही बनाये जाने की पुष्टि कमांडेंट ने की है।

क्या था मामला: उन्नाव का तत्कालीन सीओ यानी पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया एक महिला सिपाही के साथ होटल में अश्लील मुद्रा में पकड़ा गया था। 6 जुलाई 2021 को को एसपी उन्नाव छुट्टी लेकर कृपाशंकर अचानक गायब हो गया था। छुट्टी मंजूर होने के बाद कृपाशंकर घर जाने के बजाय एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के एक होटल में चला गया। कृपाशंकर ने अपना मोबाइल नंबर और सरकारी नंबर दोनों ऑफ कर दिए। जब कृपाशंकर घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी कि उनके पति अभी तक घर नहीं पहुंचे है। पुलिस को भी चिंता हुई कि कही सीओ के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। तो पुलिस ने सीओ कृपाशंकर की लोकेशन को ट्रेस किया तो पता चला की अखिरो बार कृपाशंकर ने अपने मोबाइल से एक होटल की लोकेशन से बात की थी। पुलिस होटल में पहुंची और सीधे कमरे में जा पहुंची तो पाया सीओ कृपाशंकर महिला सिपाही के साथ अश्लील मुद्रा में वयस्त था। पुलिस ने होटल के रूम की पूरी वीडियो बना ली और उच्चाधिकारियों को इस बाबत ख़बर दी। मामला टूल पकड़ने लगा तो पुलिस विभाग ने जांच के बाद कृपाशंकर कन्नौजिया को सीओ के पद से ससपेंड कर दिया और लखनऊ हेडक्वार्टर को इसकी पूरी रिपोर्ट भेज दी। 

अब राज्य की योगी सरकार ने डिप्टी एसपी यानी सीओ कृपाशंकर कन्नौजिया को पदनावत करके उसे दोबारा सिपाही बना दिया गया। आरोपी डिप्टी एसपी कृपाशंकर को उसकी नियुक्ति के मूल पद सिपाही पर रिवर्ट कर दिया गया। कृपाशंकर कनौजिया को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में आरक्षी पद पर तैनात किया गया है। पीएसी 26वी वाहिनी के सेनानायक आनंद कुमार ने एशियन एक्सप्रेस लाइव को बताया:

शासन से प्राप्त आदेश के अनुपालन के क्रम में कृपाशंकर को उनकी प्रथम नियुक्ति पद आरक्षी पर पत्यावर्तित करते हुए एक दल में नियुक्त कर दिया गया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS