उत्तर प्रदेश में डंबल इंजन की सरकार सपा की तरह कर रही काम: मायावती भाजपा पर भड़की

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-16 15:23 IST
उत्तर प्रदेश में डंबल इंजन की सरकार सपा की तरह कर रही काम: मायावती भाजपा पर भड़की

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने पार्टी की समीक्षा बैठक ली। मायावती ने मायावती ने बसपा संगठन की समीक्षा की और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में पिछले 2 मार्चको दिये गये दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही आगेके लिये कमियों को दूर करके लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु भी निर्देश दिये।

मायावती ने डा. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की जयंती पूरी मिशनरी भावना से परिवार के साथ मनाने की अच्छी परम्परा के लिए सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा व धन्यवाद प्रकट किया। मायावती ने यूपी के समग्र व यहां सर्वसमाज के सर्वांगीण विकास के पिछड़ते हुए हालात व कानून व्यवस्था के मामले में भी बिगड़ती हुई स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गयी। 

मायावती ने कहा कि वैसे भी ’डबल इंजन’ की यूपी सरकार सर्वसमाज के ग़रीबों के हित, कल्याण व विकास के लिए सही से कार्य ना करके, सपा सरकार की तरह ही, केवल कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लिए समर्पित रहना और वैसा ही दिखना चाहती है, जिससे यूपी का समग्र व समुचित विकास प्रभावित, जबकि बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में सभी की खुशी व खुशहाली का ध्यान रखा गया।

मायावती ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ से भारतीय अर्थव्यवस्था चारों तरफ वैश्विक चुनौती से जूझ रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरुरत है। मायावती ने बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कहा कि पार्टी संगठन की पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में पिछले 2 मार्च को दिये गये दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही आगेके लिये कमियों को दूर करके लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु भी निर्देश दिये।

SEARCH

RELATED TOPICS