पीएम आवास योजना में इंजीनियर ने पैसे लेकर बिना सत्‍यापन अपलोड कर दिए 1177 आवेदन, बर्खास्त

  • [By: Meerut Desk || 2025-04-06 10:50 IST
पीएम आवास योजना में इंजीनियर ने पैसे लेकर बिना सत्‍यापन अपलोड कर दिए 1177 आवेदन, बर्खास्त

लखनऊ। सिविल इंजीनियर ने बिना सत्यापन के ही 1177 आवेदन को पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में अपलोड किए गए आवेदनों को हटवाने के साथ ही इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी गई है।

परियोजना अधिकारी की तहरीर पर इंजीनियर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मिशन 2.0 के शुरुआती चरण में धांधली करनेका मामला सामने आया है। योजना के अंतर्गत कार्यरत सिविल इंजीनियर ने बिना सत्यापन के ही 1177 आवेदन को पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन मेंअपलोड किए गए आवेदनों को हटवानेके साथ ही इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं परियोजना अधिकारी की तहरीर पर इंजीनियर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का मिशन 2.0 हाल ही में लांच किया गया है। योजना से लाभान्वित होनेके लिए पात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगेगए थे। वहीं जिलाधिकारी की देखरेख में आवेदनों की जांच व सत्यापन के लिए कमेटी भी गठित की गई है। हालांकि परियोजना के तहत कार्यरत सिविल इंजीनियर (सीएलटीसी) अविनाश मिश्रा ने 1177 आवेदनों की बिना कमेटी से जांच व सत्यापन कराए ही ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करा दिया। कार्यक्रम अधिकारी, मिशन निदेशालय, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लखनऊ ने जानकारी होते ही तत्काल पोर्टल पर अपलोड आवेदनों का हटवाने और आरोपी इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

SEARCH

RELATED TOPICS