सरकारी डॉक्टर ने पहले खुद खरीदी MBBS की फ़र्जी डिग्री फिर फ़र्जी डिग्री के धंधे में उतरा, पुलिस ने भेजा जेल  

  • [By: Meerut Desk || 2025-03-10 17:09 IST
सरकारी डॉक्टर ने पहले खुद खरीदी MBBS की फ़र्जी डिग्री फिर फ़र्जी डिग्री के धंधे में उतरा, पुलिस ने भेजा जेल  

गोरखपुर: यह कहानी संजय दत्त की फ़िल्म मुन्नाभाई MBBS से थोड़ी अलग है। दरअसल आयुष की पढ़ाई कर कूड़ाघाट के डॉक्टर राजेश ने सरकारी नौकरी प्राप्त  कर ली। खोराबार स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती के बाद सब उसका बड़ा आदर करते थे। इसी बीच राजेश को एमबीबीएस की डिग्री का ऐसा नशा चढ़ा कि वो फर्जी डॉक्टर बन गया। एमबीबीएस की फर्जी डिग्री बनवाने के बाद वह फर्जी डॉक्टर बनाने का गिरोह चलाने लगा और अब जेल के अंदर पहुंच गया है। राजेश ने नोएडा और खलीलाबाद के गैंग मेंबर की मदद से 21 लोगों की फर्जी डिग्री बनवाई जिसमें अब तक चार डिग्री फर्जी होने की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने फर्जी डिग्री का धंधा करने वाले डॉक्टर राजेश को जेल भेज दिया है। जबकि फर्जी डिग्री छापने का सरगना अब भी फरार है। 

दरअसल फर्जी डिग्री के इस खेल का खुलासा सबसे पहले एक स्वास्थ्यकर्मी ने ही किया था। की। उसने डी. फार्मा की डिग्री फर्जी होने का दावा करते हुए पुलिस में शिकायत की थी। जांच के दौरान पुलिस डॉक्टर राजेश तक पहुंची तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने के मामले में 24 फरवरी को खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर संविदा पर तैनात राजेश और खलीलाबाद के सुशील चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी के समय राजेश के पास से 21 फर्जी एमबीबीएस डिग्री मिली थी।

राजेश ने खुद के लिए कर्नाटक की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी से डिग्री बनवाई थी जो फर्जी है। उसके पास इस यूनिवर्सिटी की कुल तीन डिग्री मिली हैं। राजेश के पास लखनऊ के आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड की 2, चुरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की 2, उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल की 1, आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की 2, जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद की 4, आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़ की 1, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद की 3, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की 1 फर्जी डिग्री मिली है। इसके अलावा सुशील चौधरी के पास लखनऊ के आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड की 1 और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ की 1 फर्जी मेडिकल की डिग्री मिली है। पुलिस इन डिग्री की जांच कर रही है। दो डिग्री कॉलेज से जारी चार एमबीबीएस डिग्री फर्जी साबित हो चुकी है। अन्य की जांच अब भी जारी है।

SEARCH

RELATED TOPICS