चौ. चरणसिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में निर्माण कार्यों में 50 फ़ीसदी कम दरों पर बंट रहे टेंडर, तो निर्माण-कार्यों में गुणवत्ता की उम्मीद बेमानी

  • [By: Meerut Desk || 2024-11-20 18:43 IST
चौ. चरणसिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में निर्माण कार्यों में 50 फ़ीसदी कम दरों पर बंट रहे टेंडर, तो निर्माण-कार्यों में गुणवत्ता की उम्मीद बेमानी

मेरठ। चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी में इन दिनों कई भवनों के निर्माण हो रहे है और साथ ही कई भवनों का विस्तार किया जा रहा है। लेकिन इन निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार हो गई है। बिल्कुल खुला खेल खेला जा रहा है। कोई रोकने टोकने वाला नहीं। 

दरअसल परिसर में दर्जन भर निर्माण कार्य चल रहे है। इनमे कई भवन नए बन रहे है और कई विस्तारित हो रहे है। इन निर्माण कार्यों के लिए 50 फ़ीसदी कम दरों पर भी कई टेंडर स्वीकृत किये गए है। जिसमे सोचने वाली बात यह है कि अगर आधे दामों पर टेंडर बंट रहे है तो ठेकेदार से गुणवत्ता का कार्य करने की उम्मीद बह लगाना बेमानी होगा। 

लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं कई अन्य निर्माण कार्य कराने वाली संस्थाओं में पचास फ़ीसदी बिलो टेंडर कैंसिल कर दिए जाते है। लेकिन चौ. चरणसिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में तमाम नियम-कायदे ताक पर रखकर टेंडर रेवड़ी की तरह बांटे जा रहे है। 

समाजसेवी अजय सिंह ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने की बात कही। 

विस्तृत ख़बर शीघ्र हमारे यूट्यूब चैनल पर। अभी सब्सक्राइब कीजिए। https://www.youtube.com/@asianexpresslive

SEARCH

RELATED TOPICS