यूपी में अंतरजातीय विवाह योजना शुरू, मिलेंगे ढाई लाख रूपये 

  • [By: Meerut Desk || 2025-02-24 17:13 IST
यूपी में अंतरजातीय विवाह योजना शुरू, मिलेंगे ढाई लाख रूपये 

लखनऊ। सूबे की योगी सरकार ने सामाजिक न्याय और समरता के प्रति एक बड़ा कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बजट में अंतरजातीय विवाह योजना शुरू करते हुए ढाई लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। योजना के तहत योगी सरकार ने 30 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है और इस बार योजना की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को दी गई है। 

इस अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ आंबेडकर फाउंडेशन को सालभर में लाखों रूपये देता था। डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के माध्यम से इस योजना को चलाया जा रहा था। 

जिला कल्याण अधिकारी मेरठ सुनील कुमार ने एशियन एक्सप्रेस को बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना को फिर से शुरू कर दिया गया है। इस अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत गैर बिरादरी में विवाह करने वाले जोड़े को ढाई लाख रूपये दिए जायंगे। 

TAGS

# CMYogi

SEARCH

RELATED TOPICS