सिंचाई विभाग का लेखाधिकारी उज्जवल 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, जेल भेजा

  • [By: Meerut Desk || 2025-03-01 15:56 IST
सिंचाई विभाग का लेखाधिकारी उज्जवल 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, जेल भेजा

धामपुर: एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर के लेखाधिकारी उज्जवल कुमार को 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। 

क्या है मामला: आरोप है कि लेखाधिकारी उज्जवल ठेकेदार अर्जुन चौधरी पुत्र शैलेंद्र सिंह से भुगतान का बिल पास कराने के नाम पर 20 हजार रूपये मांग रहा था। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में कोतवाली में मुक़दमा दर्ज़ कराया हैं।  एंटी करप्शन टीम का संचालन प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने किया और गुरुवार को दोपहर में धामपुर पहुंचकर आरोपी लेखाधिकारी उज्जवल कुमार की गिरफ़्तारी को जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार कर लिया। 

SEARCH

RELATED TOPICS